सोशल मीडिया पर कंगना रनौत काफी एक्टिव रहती हैं. कंगना लगभग हर उस मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं जो चर्चा में होता है और ज्यादातर मौकों पर वह मोदी सरकार के फैसलों का बचाव करती हैं. किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया देने से वह नहीं चूकी लेकिन इस चक्कर में उनसे एक बड़ी गलती हो गई.


कंगना ने एक फेक ट्वीट को रिट्वीट कर दिया. हालांकि बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई है तो उन्होंने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया है. लेकिन तक तक देर हो चुकी है थी और इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो गया. इस ट्वीट की वजह से कंगना की काफी आलोचना हुई. अब टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने भी उनके इस ट्वीट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.


प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर कंगना के उस ट्वीट स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, "वाह जी वाह कंगना रनौत. बहुत लोगों ने आपका साथ दिया था ये सोच कि आप अकेले लड़ रही है. यही लोग थे आपके साथ और आज आप हमारे बुजुर्गों को 100 रुपये का करैक्टर आर्टिस्ट बोल रही हो. जब आपके घर की एक दीवार टूटी तो कितना दुख लगा था है ना और सब ने आपका साथ दिया था. आज जब किसान और मजदूर अपने हक के लिए लड़ रहे हैं तो आपको पच नहीं रहा. वाह रे दुनिया वाब बहुत मतलबी है. #हम किसानों के साथ खड़े हैं #हम भी किसान हैं."






क्या ट्वीट रिट्वीट किया था कंगना ने?
कंगना ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया था उसमें किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग किसान महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया गया था. इसमें लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है. कंगना ने इस पर कटाक्ष करते हुए रीट्वीट किया था. लिखा था, हा हा हा ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैग्जीन ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था. ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं. पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनैशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है. हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनैशनली आवाज उठा सकें.
यह भी पढ़ें:


कंगना ने किसान आंदोलन पर साधा निशाना, सिंगर जस्सी ने कहा- चापलूसी, बेशर्मी की भी कोई हद होती है