Bollywood First Greek God: ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में एंट्री की थी. पिछले दो दशको से वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. ऋतिक ने धूम 2 के बाद से ऑडियन्स का दिल जीत लिया था. उनके लुक्स और फिजीक के फैंस दीवाने हो गए थे. जिसके बाद ऋतिक को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का लेबल दे दिया गया था. ऋतिक के बाद से आजतक ये टाइटल किसी को नहीं मिला है लेकिन क्या आपको पता है ऋतिक रोशन पहले एक्टर नहीं हैं जिन्हें ये टैग दिया गया हो. कई दशकों पहले एक एक्टर को भी ये टैग दिया गया था. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनके बारे में आज के समय में कम लोग जानते होंगे लेकिन उनके रणबीर कपूर-करीना कपूर से कनेक्शन के बाद आप जरुर समझ जाएंगे.


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पृथ्वीराज कपूर हैं. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने परिवार के सभी लोगों को इंडस्ट्री का हिस्सा बनाया. जो बनी कपूर फैमिली. एक बेहतरीन एक्टर बनने से पहले पृथ्वीराज कपूर एक स्ट्रगल थे. जिन्होंने बतौर जूनियर आर्टिस्ट भी काम किया है. पृथ्वीराज कपूर अपने लुक्स और फिजिक के लिए जाने जाते थे. वो अपने लुक्स से सभी को इंप्रेस भी कर लिया करते थे.


इस एक्ट्रेस ने किया ग्रीक गॉड का टैग
पृथ्वीराज कपूर 1930 में उस दौर की टॉप एक्ट्रेस इरमेलिन से मिले थे. इरमेलिन पृथ्वीराज कपूर से इतनी इंप्रेस हो गई थीं कि उन्हें ग्रीक गॉड कहा था और अपनी फिल्म सिनेमा गर्ल में लीड रोल दिया था. इसके कारण उन्हें भारत की पहली टॉकी आलम आरा में रोल मिली और सिकंदर में अलेक्जेंडर के रूप में एक यादगार भूमिका मिली.


अपनी विरासत को बढ़ाया आगे
1944 में पृथ्वीराज कपूर ने पृथ्वी थिएटर खोला. अपने थिएटर के साथ उन्होंने इंडिया में एक दशक तक टूर किया. उस दौरान और उसके बाद भी वो फिल्मों में काम करते रहे. वो मुगल-ए-आजम, सिकंदर-ए-आजम और कल आज और कल में काम किया. पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे थे राज कपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर. ये तीनों भी बेहतरीन एक्टर बने. राज कपूर ने आरके स्टू़डियो बनाया जिसके बाद से पूरी कपूर फैमिली से कई सुपरस्टार निकले. जिसमें ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में की आत्महत्या, पुलिस कस्टडी में मौत