Prithviraj Movie: अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' में इन शहरों को बसाने में मेकर्स ने किया करोड़ों का खर्चा, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग
Akshay Kumar Prithviraj Movie: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कई चीजें रिक्रिएट की गई हैं जिस पर मेकर्स ने करोड़ों का खर्चा किया है.
Akshay Kumar Manushi Chhillar Movie Prithviraj: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के दमदार ट्रेलर ने इसका उत्साह और बढ़ा दिया है. यश राज फिल्म्स की ये पहली ऐतिहासिक फिल्म है. फिल्म के चर्चे कई वजहों से हो रहे हैं, जिसमें फिल्म की भव्यता दिखाने के लिए बसाए गए शहरों की खोजबीन भी शामिल है. ‘पृथ्वीराज’ फिल्म में आपको 12वीं शताब्दी का बनाया दिल्ली, अजमेर और कन्नौज शहर देखने को मिलेगा जिसको बनाने में निर्माता ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.
जी हां फिल्म को पूरी तरह से रियल दिखाने के लिए उसके सेट और सीन्स पर निर्माता ने काफी पैसा खर्च किया है. फिल्म में आपको 12वीं शताब्दी का दिल्ली, अजमेर और कन्नौज शहर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों में इसकी झलक आपको देखने को मिली होगी.
फिल्म के भव्य सेट्स को लेकर अक्षय कुमार ने बताया, 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारत का शासक चुना गया था और दिल्ली उनकी राजनीतिक राजधानी थी. इसलिए फिल्म में हमने 12वीं शताब्दी के दिल्ली, अजमेर और कन्नौज शहर को रीक्रिएट किया, जो उनके शासनकाल से जुड़े शहर थे. दर्शकों को इन भव्य सेट्स और विजुअल के जरिए हम दिखाना चाहते हैं कि उस समय ये शहर वास्तव में कितने शानदार दिखते थे.'
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया, 'आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में दिल्ली, अजमेर और कन्नौज को रीक्रिएट करने का मुश्किल टास्क लिया. शहर को बनाने में असली संगमरमर का इस्तेमाल किया गया. विशाल सेट को बनाने के लिए आठ महीने की कड़ी मेहनत की गई, जिसमें 900 कारीगरों को काम पर लगाया गया था. फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के महल सहित शहरों का हर एलिमेंट नए सिरे से क्रिएट किया गया है.' आपको बता दें ‘पृथ्वीराज’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी, जो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वो पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता का रोल वो प्ले कर रही हैं. ये फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
जब Kareena Kapoor की ड्रेस देखकर गुस्सा हो गए थे Saif Ali Khan, करीना ने खुद किया खुलासा