इंटरनेट सेंसेशन: रणवीर, वरुण और कैटरीना से हुई मुलाकात पर प्रिया प्रकाश ने कहा- ये कोई सपना नहीं है
प्रिया को जो वीडियो वायरल हुआ था वो उनकी फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने का सीन था. उस वीडियो में प्रिया के साथ अभिनेता रोशन अब्दुल रहूफ नज़र आए थे.
![इंटरनेट सेंसेशन: रणवीर, वरुण और कैटरीना से हुई मुलाकात पर प्रिया प्रकाश ने कहा- ये कोई सपना नहीं है Priya Prakash Varrier met with Ranveer singh, Katrina Kaif and Varun Dhawan इंटरनेट सेंसेशन: रणवीर, वरुण और कैटरीना से हुई मुलाकात पर प्रिया प्रकाश ने कहा- ये कोई सपना नहीं है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/14191256/priya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अपनी आंखों की गुस्ताखियों से पूरे देश को दीवाना करने वाली इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ने बॉलीवुड के कई सितरों से मुलाकात की है. हाल में वो फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की स्क्रीनिंग में भी शामिल हुईं थीं. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और वरुण धवन जैसे सितारों के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीर के साथ प्रिया ने लिखा, “ये कोई सपना नहीं है. अपने फेवरेट रणवीर सिंह से मिली, वो शानदार हैं और उनके जैसी एनर्जी किसी और के पास नहीं. रोहित शेट्टी सर मैं आपके काम की बहुत बड़ी फैन हूं और कभी न कभी आपके साथ काम करना चाहूंगी. वरुण धवन SOTY (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) के दौर से ही आपकी और सिनेमा के लिए आपके डेडिकेशन की शौकीन रही हूं. मुझे नहीं लगता हमारी शीला, चिकनी चमेली और सब कुछ जो कैटरीना कैफ ने अब तक किया, उसके बाद उनके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत है. विकी कौशल का बहुत बहुत शुक्रिया. उरी देखने ज़रूर जाएं.”
आपको बता दें कि प्रिया इन तमाम सितारों से उरी की स्क्रीनिंग के दौरान ही मिली थी. गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश पिछले साल अपने एक वीडियो के वायरल होने की वजह से रातों-रात मशहूर हो गई थीं. वायरल वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर खास अंदाज़ में अपने सह-कलाकार को आंख मारती हुईं और फिर मुस्कुराती हुईं नज़र आई थीं. इस वीडियो के बाद प्रिया पूरे भारत में पहचानी जाने लगी थीं.
प्रिया को जो वीडियो वायरल हुआ था वो उनकी फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने का सीन था. उस वीडियो में प्रिया के साथ अभिनेता रोशन अब्दुल रहूफ नज़र आए थे. रातों रात मशहूर हुई प्रिया प्रकाश के इंस्टाग्राम फोलोवर्स की संख्या भी उस दौरान बहुत तेज़ी से बढ़ गई थी.
यहां देखें उनका वायरल वीडियो...
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)