मुंबई: इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वरियर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस दफा वो किसी वीडियो की वजह से नहीं बल्कि अपने जॉबलेस होने की बात कहने की वजह से सुर्खियों में आई हैं. बीते रोज़ प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अपने तमिल को-स्टार रोशन अबदुल रहुफ के साथ नजर आ रही हैं.


प्रिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो रोशन के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. तस्वीर में गुलाबों की बौछार हो रही है, यही नहीं प्रिया ने भी अपने हाथ में एक लाल गुलाब लिया हुआ है. तस्वीर के साथ प्रिया ने कैप्शन में लिख, “जब आप बेरोजगार होकर हर तरफ घूमते रहते हो और कोई हमेशा पोज देने और तस्वीर खिंचवाने को तैयार रहता है.





प्रिया प्रकाश वरियर हाल ही में अपने आंख मारने के स्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. तमिल फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के कुछ सेकेंड्स के सीन में प्रिया और रोशन के बीच आंखों के इशारे हुए. इन इशारों ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपना कायल कर दिया.





वीडियो वायरल होते ही प्रिया प्रकाश एक झटके में नेशनल क्रश और नेशनल सेलिब्रिटी बन गईं. उनकी फैन फॉलोविंग में कितना इज़ाफा हुआ है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक वक्त पर प्रिया को इंस्टाग्राम पर चंद हजार लोग फॉलो करते थे और वीडियो के वायर होने के बाद अचानक उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे. फिलहाल प्रिया को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.