प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
प्रिया और लुलू ने गीत ‘मानिक्या मलाराया पूवी’ के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों में कई आपराधिक मामले दायर होने के बाद राहत के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी.
तिरूवनंतपुरम: एक मलयाली फिल्म के गीत में अपनी आंखों की अदाओं से इंटरनेट पर छाने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा कि वह वायरल वीडियो को लेकर उनके और फिल्म के निर्देशक उमर लुलू के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं.
ये भी पढ़ें: रातों रात वायरल हुई प्रिया प्रकाश को SC से राहत, दर्ज आपराधिक मामलों पर लगाई रोकप्रिया और लुलू ने गीत ‘मानिक्या मलाराया पूवी’ के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों में कई आपराधिक मामले दायर होने के बाद राहत के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी.
आरोप है कि यह गीत एक खास समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. अठारह साल की अभिनेत्री ने त्रिचूर में कहा, ‘‘हमारे वकील ने कहा कि सबकुछ सकारात्मक है. इसे सभी फिल्म निर्माताओं के लिए सकारात्मक होना चाहिए.’’
फिल्म निर्देशक ने कहा कि फैसला ‘‘बड़ी राहत देने वाला’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत उत्साहित हैं. गाने के वायरल होने के तुरंत बाद जब पूरी टीम जश्न मना रही थी, हमारे खिलाफ मामले दर्ज होने की खबर आई. कलाकार बहुत युवा हैं और वो बहुत तनाव में आ गए थे.’’