Actress Death Mystery: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेसेस हैं जो बहुत कम समय के लिए इंडस्ट्री का हिस्सा रहे लेकिन सफलता उनके हाथ लगी. आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 7 फिल्मों में काम किया लेकिन फिर भी फैन फॉलोइंग एंजॉय की. इस एक्ट्रेस की डेथ को 24 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग इनके बारे में बात करते हैं. उन्हें फिल्म हीर-रांझा और हंसते जख्म के लिए याद किया जाता है. इस एक्ट्रेस ने बहुत कम काम किया लेकिन लोग उन्हें आज भी उन्हें पहचानते हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं प्रिया राजवंश हैं. प्रिया की 22 साल की उम्र में लंदन में एक फोटो क्लिक हुई थी. जो बॉलीवुड तक पहुंच गई थी. प्रिया फिल्ममेकर ठाकुर रणवीर सिंह को इतनी पसंद आ गई थीं कि वो उन्हें देव आनंद के भाई चेतन आनंद से उन्हें मिलवाने के लिए ले गए थे जिन्होंने उन्हें हकीकत में कास्ट किया था. जो सुपरहिट फिल्म रही थी.
चेतन आनंद से हो गया था प्यार
फिल्म हकीकत की शूटिंग के दौरान प्रिया क चेतन आनंद से प्यार हो गया था और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. उसके बाद से प्रिया सिर्फ चेतन आनंद की फिल्मों में काम करती थीं साथ ही उन्होंने फिल्ममेकिंग में इंटरेस्ट आने लगा था. प्रिया 20 सालों तक इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं और उन्होंने हीर रांझा, हंसते जख्म, कुदरत, साहेब बहादुर और हाथों की लखीरें जैसे फिल्मों में काम किया था.
पर्सनल लाइफ रही उथल-पुथल
प्रिया राजवंश को जहां फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिली वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल रही. जो उनकी मौत का कारण रहा था. प्रिया राजवंश चेतन के साथ रहने लगी थीं. उनकी 1997 में मौत हो गई थी. जिसके बाद चेतन की पहली शादी से हुए बेटों के साथ उनकी प्रॉपर्टी का एक पार्ट प्रिया को मिला था.
अंत हुआ बेहद बुरा
प्रिया राजवंश का 2000 में मर्डर हो गया था. उनका मर्डर चेतन आनंद के जुहू में स्थित बंगले में प्रिया का मर्डर हुआ था. प्रिया के मर्डर के लिए चेतन आनंद के बेटों केतन आनंद और विवेक आनंद तथा उनके कर्मचारियों माला चौधरी और अशोक चिन्नास्वामी को आरोपी बनाया गया. रिपोर्ट्स की माने तो चेतन आनंद की प्रॉपर्टी पर प्रिया का हक होने की वजह से उनका मर्डर किया गया था. प्रिया राजवंश की मौत के चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन नवंबर 2002 में उन्हें जमानत दे दी गई थी. प्रिया की मौत की गुत्थी आज भी अनसुलझी है.