'हेरा-फेरी' और 'आवारा पागल दीवाना' के बाद Paresh Rawal की इस फिल्म ने लगाई थी हिट की हैट्रिक, क्लाइमैक्स देख सभी हुए लोटपोट
Hungama Unknown Facts: फिल्म हंगामा को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और सबसे बड़ी बात परेश रावल की बैक टू बैक ये तीसरी कॉमेडी फिल्म थी जो हिट हुई थी.
Hungama Unknown Facts: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर परेश रावल ने विलेन के तौर पर भी काम किया है लेकिन उनकी कॉमेडी भी लोगों को लोटपोट कर गई. 2000 के बाद परेश रावल ने कई ऐसी कॉमेडी फिल्में कीं जो यादगार बन गईं. उनमें से एक फिल्म हंगामा भी है जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे प्रियदर्शन ने अपने अंदाज में बनाया था और ये एक कमाल की फिल्म रही है.
फिल्म हंगामा के अलग-अलग वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए आपने खूब देखी होंगी. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन लोगों को खूब पसंद भी आए. अब फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ था या इससे जुड़ी और बातें चलिए बताते हैं.
'हंगामा' की रिलीज को 21 साल पूरे
1 अगस्त 2003 को रिलीज हुई फिल्म हंगामा प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी थी. 'हंगामा' प्रियदर्शन की ही मलयालम फिल्म 'Poochakkoru Mookkuthi' का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर फ्री में देखा जा सकता है. 'हंगामा' में परेश रावल, रिमी सेन, शोमा आनंद, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासनी, राजपाल यादव, टीकू तलसानिया, शक्ति कपूर, नीना कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आए थे.
'हंगामा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'हंगामा' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी लेकिन पूरी फिल्म परेश रावल के इर्द-गिर्द घूमती है. उनका काम फिल्म में सबसे ज्यादा अहम रहा है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म हंगामा का बजट 6 करोड़ था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 18.43 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'हंगामा' से जुड़ी अनसुनी बातें
फिल्म हंगामा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और 2024 में इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं. इस फिल्म को लेकर कई फैक्ट्स हैं जिन्हें उन लोगों को भी नहीं पता होगा जिन्होंने कई-कई बार ये फिल्म देखी है.
1.'हंगामा' में आफताब शिवदासिनी के पिता का नाम बाबुराव गणपत राव आप्टे होता है. प्रियदर्शन ने ये नाम 'हेरा फेरी' वाले रोल से ली थी जो नाम परेश रावल का ही था.
2.'हंगामा' में परेश रावल और आफताब शिवदासिनी थे लेकिन दोनों ने इसी फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की. आफताब के काम को इस फिल्म में सराहना मिली थी.
3.'हंगामा' में 'छोटा चेतन' नाम का जिक्र हुआ था जब राजपाल यादव आते हैं. बताया जाता है कि प्रियदर्शन ने ये नाम उस फिल्म से लिया था जो भारत की पहली 3डी हिंदी फिल्म थी.
4.अक्षय खन्ना का रोल सैफ अली खान को और रानी मुखर्जी को रिमी सेन का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया लेकिन अक्षय और रिमी के काम को सराहना मिली 'हंगामा' थी.
5.प्रियदर्शन ने रिमी सेन को पहली बार फिल्म नीथोडु कावेली (2002) में देखा था और उसके बाद उन्होंने रिमी को अपनी कई फिल्मों में साइन किया.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी की इन 5 हसीनाओं के इंटीमेट सीन देखकर हो जाएंगे शर्मसार, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए सबका वीडियो