Priyadarshan On Hera Pheri: 'मैं इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता', 'हेरा फेरी' के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने क्यों कही ये बात
Priyadarshan On Hera Pheri Sequal: डायरेक्टर प्रियदर्शन का कहना है कि वह दोबारा कभी हेरा फेरी का सीक्वल बनाने की कोशिश नहीं करते. जानिए आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा है.
![Priyadarshan On Hera Pheri: 'मैं इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता', 'हेरा फेरी' के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने क्यों कही ये बात Priyadarshan on Hera Pheri 3 says I would never attempt to recreate the Hera Pheri magic again know here why Priyadarshan On Hera Pheri: 'मैं इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता', 'हेरा फेरी' के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने क्यों कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/8ed062eae8384c6924355227027a9a5d1680343784618612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyadarshan On Hera Pheri Sequal: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने साल 2000 में रिलीज हुई 'हेरा फेरी' का निर्देशन किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके दूसरे पार्ट 'फिर हेरा फेरी' को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था, जो लोगों को बहुत पसंद आई. अब इसके तीसरे पार्ट यानी 'हेरा फेरी 3' को लेकर काम शुरू हो चुका, लेकिन प्रियदर्शन का कहना है कि वह कभी भी 'हेरा फेरी' को दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करते.
इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी' सीक्वल को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'एक क्लासिक फिल्म एक बार ही बनती है. आप दो बार जादू होने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हेरा फेरी की शान हमेशा बनी रहेगी. मुझे खुशी है कि मैं उसका हिस्सा था. मैं कभी इसे दोबारा बनाने की हिम्मत नहीं करता.'
एक जैसा नहीं हो सकता है रिजल्ट
प्रियदर्शन का मानना है कि हेरा फेरी फिल्म की सफलता को दोबारा पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, 'भले ही आप ऑरिजनल वाला चार्म ले आए, पुरानी स्टारकास्ट को वापस ले आए, लेकिन परिणाम समान नहीं हो सकता है. हालांकि, मैं किसी चमत्कार की संभावना से इनकार नहीं कर रहा हूं.
इसके अलावा प्रियदर्शन ने हेरा फेरी फिल्म की लीड स्टारकास्ट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, तब्बू, परेश रावल और नीरज वोरा और मैं, हम पूरी शूटिंग के दौरान एक परिवार की तरह थे. उस तरह की निकटता अब नहीं रह गई है.'
संजय दत्त भी हैं 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा
बताते चलें कि फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय दत्त ने बताया कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसमें वह अंधे डॉन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. इसकी शूटिंग देश के अलावा लॉस एंजिल्स, अबु धाबी और दुबई में होगी.
यह भी पढ़ें-Rekha के साथ Khoobsurat में काम करने से Rakesh Roshan ने कर दिया था इंकार, जानें क्या थी वो वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)