प्रियंका चोपड़ा और निक की रॉयल वेडिंग का शाही जोड़ा ये डिजाइनर कर सकता है तैयार
Priyaka Nick Wedding: शाही वेन्यू के बाद सभी पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी की प्लानिंग को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं ऐसे में हम प्रियंका की शादी के आउटफिट्स से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाए हैं.
नई दिल्ली: बी टाउन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद अब सभी को प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनास की शादी का बेसब्री से इंतजार है. बताया जा रहा है कि देसी गर्ल और अमेरिकन सिंगर 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में एक महल में शाही आंदाज में शादी कर सकते हैं. इसके बाद से इनके शादी की प्लांनिंग को लेकर एक एक बात जानने के लिए इस जोड़ी के फैंस आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में वेन्यू के बाद अब प्रियंका की शादी के आउटफिट्स को लेकर भी सभी जानने चाहते हैं.
प्रियंका से न्यूयॉर्क में एक इवेंट में पूछा गया था कि वो अपनी शादी में किस फैशन डिजाइनर के आउटफिट्स पहनना पसंद करेंगी. इसपर देसी गर्ल ने बताया था कि वो अपनी शादी की ड्रेस बहुत आरामदायक और क्यूट होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि प्रियंका की शादी का जोड़ा अबु जानी संदीप खोसला, सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा डिजाइन कर सकते हैं. अभी तक पीसी ने इन डिजाइनर्स से संपर्क किया है. ये भी संभावना है कि शादी की अलग रस्मों में प्रियंका अलग अलग डिजाइनर्स के लिबास में दिखाई दें.
निक जोनास को देसी रंग में रंगेंगी प्रियंका, जोधपुर के इस शाही वेन्यू पर ले सकते हैं फेरे
बताया जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में 30 नवंबर से शुरू हो जाएंगी और 2 दिसंबर वो अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगीं. कहा जा रहा है रकि प्रियंका अपनी जड़े अपने देश से बहुत प्यार करती है साथ ही वो भारत की खूबसूरती और संस्कृति को भी दुनिया के सामने लाना चाहती हैं. ऐसे अपनी लाइफ के सबसे बड़े सेलिब्रेशन को वो किसी और देश में कर ही नहीं सकती.
प्रियंका-निक ने शादी से पहले ही 18 करोड़ में बेच दी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें
निक और प्रियंका 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में शादी करने वाले हैं. हालांकि प्रियंका ने शादी की तारीख का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में प्रियंका और निक अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस वेन्यू की काफी सारी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि ये शादी रॉयल थीम पर होने वाली है. प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो शादी की तैयारियों चे चलते जोधपुर पहुंची थीं.
मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ने की पूरी रात पार्टी, पहली बार सामने आई दोनों की ऐसी हॉट तस्वीरें
जोधपुर में जब पैपराजी ने मधु ने शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "यह (जोधपुर) मेरा बहुत पसंदीदा शहर है. सारी दुनिया छोड़कर हम यहां आए हैं." शादी की तैयारियों पर उन्होंने कहा, "अब शादी देख लेना..अभी से क्या बताऊं.जब हो जाए, तब बात करेंगे."
View this post on Instagram
दुनिया भर में अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों पर छा जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शाही अंदाज में शादी करेंगी ऐसे में वो दुल्हन के लिबास में किसी महारानी से कम दिखाई नहीं देंगी. प्रियंका और निक की फैमिली इन दिनों इस रॉयल वेडिंग की तैयारियां कर रही है.
VIDEO: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन दीपिका के स्वागत में यूं सजा है रणवीर सिंह का घर