Jawan के डायरेक्टर एटली ने प्रियामणि को दिया धोखा, तोड़ दिया ये वादा
Jawan: शाहरुख खान की जवान में प्रियामणि भी नजर आई हैं. प्रियामणि शाहरुख खान की गर्ल गैंग का हिस्सा बनी हैं. प्रिया ने डायरेक्टर एटली कुमार को लेकर एक खुलासा किया है.
Priyamani On Atlee: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म हिट रही है और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जवान में एक साथ कई सितारे नजर आए हैं. शाहरुख खान फिल्म में अपनी लड़कियों की टोली के साथ नजर आए हैं. सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि शाहरुख खान की टोली का हिस्सा बनी हैं. प्रियामणि ने फिल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाया है. प्रियामणि ने जवान के डायरेक्टर एटली कुमार को लेकर एक खुलासा किया है.
जवान के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म की कास्ट को लेकर अफवाहें आने लगी थीं. अफवाहों की माने तो विजय का फिल्म में कैमियो में होने वाला है. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद ये सारी अफवाहें गलत साबित हुईं.
एटली ने प्रियामणि को दिया धोखा
न्यूज 18 की रिपोर्ट के माने तो प्रियामणि ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू बताया था कि एटली ने उन्हें कहा था कि फिल्म में विजय का कैमियो है. ये सुनकर प्रियामणि एक्साइटेड हो गई थीं और उनसे कहा था कि विजय के साथ उनके कोई सीन्स जरुर करें और एटली ने हां भी कहा था. लेकिन शूटिंग के दौरान प्रियामणि निराश हो गई थीं जब विजय सेट पर नहीं आए थे. प्रियामणि ने हंसते हुए कहा एटली ने मेरे साथ ट्रिक खेली और धोखा दिया.
प्रियामणि ने हाल ही में खुलासा किया था कि शाहरुख खान ने उनके पीछे डांस करने की बजाय उन्हें साथ में डांस करवाया था. कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया कि शाहरुख ने शोबी मास्टर और एटली सर को कहा कि मैं चाहता हूं ये लड़की मेरे साथ खड़ी रहे. मुझे नहीं पता कोरियोग्राफी क्या है. मुझे कुछ समझ नहीं आता है. ये चेन्नई एक्सप्रेस से मेरी डांस टीचर हैं. मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मैं गलत करुं. मैं सिर्फ इनको देखने वाला हूं हम ऐसे डांस करेंगे.
ये भी पढ़ें: Jawan के 'विलेन' के प्यार में पड़े शाहरुख खान, कहा- 'मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं'