Priyanka Chopra Anniversary: प्रियंका चोपड़ा की शादी को हुए 6 साल, एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज से गायब दिखे निक जोनस!
Priyanka Chopra Anniversary: प्रियंका चोपड़ा ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने बेटी मालती मैरी के साथ जश्न मनाया और फिल्म देखी.
Priyanka Chopra Anniversary: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 6 साल हो गए हैं. उन्होंने बेटी मालती मैरी के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर ‘देसी गर्ल’ ने लाडली मालती मैरी चोपड़ा के साथ फिल्म ‘मोआना 2’ थिएटर में देखी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.
प्रियंका ने शेयर की पिक्स
शादी की 6th एनिवर्सरी पर मालती के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “हमारी सालगिरह पर ये क्या खास तोहफा है. मालती की पसंदीदा ‘मोआना’ हमारे दोस्तों और परिवार के साथ देखना खास रहा. ‘मोआना 2’ बहुत मजेदार है! शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी और डिज्नी एनिमेशन को धन्यवाद. यहां पर सभी बच्चों ने बेहतरीन समय बिताया. अब सिनेमाघरों में भी. इसके साथ ही प्रियंका ने अपने हबी निक जोनस पर पोस्ट टैग किया.
शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में ‘ग्लोबल स्टार’ एक शीशे के पास सेल्फी लेती तो दूसरी तस्वीर में मालती थिएटर में छोटे बच्चों के साथ ‘मोआना’ देखती नजर आ रही है. तस्वीर को उनकी दोस्त अनीता चटर्जी ने भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका मालती के साथ निक भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में निक जोनस नजर नहीं आए.
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका और निक साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी. जोड़े ने ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ एक-दूजे का हाथ थामा था. प्रियंका साल 2022 के जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थी. कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है.
वर्क फ्रंट पर प्रियंका के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. प्रियंका एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के बाद जल्द ही ‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी. सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी दिखेंगे. इसके अलावा वो ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और ‘द ब्लफ’ भी में भी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद फिल्मों में काम करेंगी Sobhita Dhulipala? नागा चैतन्य बोले- हर तेलुगू परिवार की तरह...