नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक सवाल के जवाब में करारा जवाब देती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो करीब एक महीने पुराना है जब प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ के एक कार्य़क्रम में बात करती नजर आ रही हैं. इस कार्यक्रम में प्रियंका महिलाओं और खासतौर पर लड़कियों को ये सलाह देती नजर आ रही हैं कि यदि कोई तुम्हें छेड़े या परेशान करे तो उसे एक जोरदार चांटा लगा दिया जाना चाहिए.


इस कार्यक्रम में प्रियंका से सवाल किया जा रहा है कि जब कोई पुरुष किसी महिला पर हाथ उठाता है तो उसे क्राइम क्यों कहा जाता है वहीं, जब एक लड़की किसी इवटीजर को चांटा मारती है तो उसे लेकर कोई प्रोटेस्ट नहीं करता? इस सवाल को सुनते ही पहले तो प्रियंका चोपड़ा हंस पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहद खास अंदाज में इसका जवाब दिया.




प्रियंका ने कहा, ''आपका सवाल एपिक है. कोई भी यहां ये नहीं कह रहा कि महिला और पुरुष एक समान हैं. हम सब जानते हैं कि शारीरिक बनावट के लिहाज से दोनों में बहुत फर्क है. लेकिन बात यहां ये है कि जब कोई पुरुष किसी कंपनी का सीइओ बनता है तो कोई उससे ये सवाल नहीं करता कि आप बच्चों के साथ जॉब कैसे संभालते हैं. लेकिन वहीं जब यही जिम्मेदारी किसी महिला पर आती है तो लोग सवाल करना शुरू कर देते हैं.''

इसके बाद प्रियंका ने कहा कि बराबरी की बात का मतलब ये नहीं है कि हमें भी शारीरिक रूप से आप पुरुषों जितना ताकतवर बनना है . बल्कि ये समान अवसरों और उन्हें समान नजर से देखे जाने की लड़ाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लड़की को कोई छेड़ता है तो उसे सामने वाले को एक जोरदार चांटा लगाना चाहिए.