#DelhiPollution: प्रियंका चोपड़ा को शूटिंग करने में हुई परेशानी, सेलेब्स ने जाहिर की दिल्ली प्रदूषण को लेकर चिंता
Delhi Pollution: दिल्ली में बद से बदतर होती हवा को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर कर रहे हैं और सभी से हालातों के सुधारने के लिए काम करने का अनुरोध कर रहे हैं.
![#DelhiPollution: प्रियंका चोपड़ा को शूटिंग करने में हुई परेशानी, सेलेब्स ने जाहिर की दिल्ली प्रदूषण को लेकर चिंता Priyanka Chopra and bollywood celebs reaction on delhi pollution #DelhiPollution: प्रियंका चोपड़ा को शूटिंग करने में हुई परेशानी, सेलेब्स ने जाहिर की दिल्ली प्रदूषण को लेकर चिंता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/04072012/pjimage-98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Pollution: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दिल्ली में नेटफ्लिक्स पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट 'द व्हाइट टाइगर'की शूटिंग कर रही हैं. दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्रियंका काफी परेशान हैं और इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी चिंता जाहिर की है. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने चेहरे पर एयर प्यूरीफाइंग मास्क लगाया हुआ है साथ ही आंखों को भी प्रदूषण से बचाने के लिए पीसी ने गॉगल्स पहने हुए हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के दिन. अभी यहां शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है. मैं सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां कैसे जिया जा सकता है. हम खुशनसिब हैं कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर्स और मास्क हैं. बेघरों के लिए प्रार्थना कीजिए. हर कोई सुरक्षित रहे." इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने #airpollution #delhipollution #weneedsolutions #righttobreathe जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
प्रियंका चोपड़ा से पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल भी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, "अभी दिल्ली आया हूं. यहां की हवा सांस लेने लायक भी नहीं हैं. दिल्ली में ये क्या हो रहा है. प्रदूषण को साफ देखा जा सकता है, घना स्मोग है. लोग मास्क पहने पहने हुए हैं. हमे जागने के लिए और किस आपदा का इंतजार कर रहे हैं? खुद को बताना चाहिए कि हम गलत है. दिल्ली बचाओ."
Just landed in Delhi,the air here is just unbreathable.Absolutely disgusting what has become of this city.The pollution is visible, dense smog. People arein masks. How much more disaster does one need to wake up and do the right thing? Tell ourselves we are wrong. #DelhiBachao
— arjun rampal (@rampalarjun) November 2, 2019
अभिनेत्री लीजा रे ने भी दिल्ली में अपने कमरे के बाहर की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली में मेरा दृष्य. तस्वीर अपने आप सब जाहिर कर रही है. हमने ये क्या किया? इससे भी जरूरी ये है कि हम क्या करने जा रहे हैं."
My view of Delhi. I think the image speaks for itself. What have we done? Or, more importantly, what are we gonna do?!#howdareyou #environmentalcrisis #extinctionrebellionIndia pic.twitter.com/LRfKaAmzoP
— Lisa Ray (@Lisaraniray) November 3, 2019
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास आज भी हवा जहरीली है और प्रदूषण का स्तर 700 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने की कोई आशंका नहीं है. दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी का भी ऐलान किया जा चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)