Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी से पहले हुई मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें तो आपने देख ही ली होंगी. रविवार को यो दोनों हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में निक प्रियंका के लिए शादी अंदाज में बारात लेकर आए थे. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें शादी के पहले हो रही तैयारियों के दौरान की हैं.


प्रियंका चोपड़ा की शादी का नहीं है 'उम्मेद भवन' के बाहर डोली में बैठा उनका ये VIDEO, जानें पूरा सच


तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस शादी के लिए हाथी और घोड़ों के खूब सजाया गया जिनसे निक प्रियंका को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए निकले. शादी के लिए हुई इन तैयारियों को देखने के बाद साफ है कि शादी पूरी तरह से रॉयल थीम पर ही हुई है.





आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ रविवार को हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचा ली. इन दोनों सितारों ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.


प्रियंका चोपड़ा अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी खोसला के लहंगे में नज़र आईं. दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा लाल जोड़े में बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं. वहीं, दूल्हे निक जोनास और उनका परिवार भी पूरी तरह देसी रंग में रंगा नज़र आया. निक जोनास इस मौके पर शेरवानी में दिखे.


अग्नि को साक्षी मानकर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने लिए सात फेरे, उम्मेद भवन में गूंजी शहनाइयां





निक जोनास बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा के साथ नाचते-गाते बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने मंडप में पहुंचे. इसके बाद जय माला का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद इस जोड़ी ने पारंपरिक रीति रिवाज से अग्नि के सामने बैठकर शादी की सारी रस्में निभाईं. हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सातों वचन के साथ सात फेरे लिए और ज़िंदगी के हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और उनकी फैमिली के लिए वो बहुत ही इमोशनल लम्हा था जब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की मांग में सिंदूर डाला और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.





इससे पहले शनिवार को प्रियंका और निक ने इसी वेन्यू पर कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी की थी. इस वेडिंग में प्रियंका ने राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया गाउन पहना था.