अग्नि को साक्षी मानकर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने लिए सात फेरे, उम्मेद भवन में गूंजी शहनाइयां
Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: प्रियंका और निक ने आज जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.
Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ आज हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचा ली. इन दोनों सितारों ने आज जोधपुर के उम्मेद पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.
प्रियंका चोपड़ा अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी खोसला के लहंगे में नज़र आईं. दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा लाल जोड़े में बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं. वहीं, दूल्हे निक जोनास और उनका परिवार भी पूरी तरह देसी रंग में रंगा नज़र आया. निक जोनास इस मौके पर शेरवानी में दिखे.
(ये तस्वीर संगीत सेरेमनी की है)धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा जोनास परिवार
निक जोनास आज बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा के साथ नाचते-गाते बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने मंडप में पहुंचे. इसके बाद जय माला का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद इस जोड़ी ने पारंपरिक रीति रिवाज से अग्नि के सामने बैठकर शादी की सारी रस्में निभाईं. हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सातों वचन के साथ सात फेरे लिए और ज़िंदगी के हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा किया. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और उनकी फैमिली के लिए वो बहुत ही इमोशनल लम्हा था जब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की मांग में सिंदूर डाला और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.
(ये तस्वीर संगीत सेरेमनी की है)कब क्या हुआ
- चार बजे साफा सेरेमनी हुई
- 6 बजे निक जोनास बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात लेकर निकले
- 9.30 बजे जय माला का कार्यक्रम संपन्न हुआ
- 10 बजे वहां मौजूद मेहमानों ने डिनर किया
- 11.30 बजे दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए.
- 11.40 बजे निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की मांग में सिंदूर डाला और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.
- इसके बाद निक जोनास ने प्रियंका के गले में मंगलसूत्र पहनाया.
ये शादी दो रीति रिवाजों से हुई. शनिवार को इस जोड़ी ने कैथोलिक रीति रिवाज से शादी की. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने फेवरेट इंटरनेशनल डिजाइनर रॉल्फ लौरेन (Ralph Lauren) का गाउन पहना. जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, निक के तीनों भाईयों भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट में नज़र आए.
(ये तस्वीर संगीत सेरेमनी की है)इस परंपरा के मुताबिक शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट भी कराया. प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा और उनकी खास दोस्त अर्पिता खान शर्मा इस मौके पर उनकी Brides maids बनीं.
प्रियंका अपनी शादी के हर पल को बहुत ही यादगार बना रही हैं. इस शादी में परिवार और कुछ करीबी लोग में शामिल रहे हैं. फिल्म जगत से प्रियंका चोपडा़ ने सिर्फ अपनी खास दोस्त अर्पिता खान और अनुशा दांडेकर को बुलाया है. अनुशा के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर करण कुंद्रा भी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के डिजाइनर्स इस शादी में प्रियंका के लिए पहुंचे.
(ये तस्वीर संगीत सेरेमनी की है)इस शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया. आलम ये था कि शादी अटेंड करने पहुंचे मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई. तस्वीरें अब तक आ चुकी मेहंदी और संगीत की तस्वीरें तो यही बयां कर रही हैं कि देसी गर्ल अपने हर पल को जी रही हैं.
(ये तस्वीर मेहंदी सेरेमनी की है)प्रियंका और निक की संगीत सेरेमनी को अटेंड करने मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे. खास बात ये रही कि इस दौरान अंबानी फैमिली के साथ अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं. ऐसा पहली बार है जब राधिका मर्चेंट पब्लिकली किसी समारोह को अटेंड करने अंबानी फैमिली के साथ पहुंची.
इसके अलावा आकाश अंबानी भी मंगेतर श्लोका के साथ प्रियंका की शादी में पहुंचे. इस दौरान ईशा अंबानी के मंगेतर आनंद पिरामल भी दिखाई दिए.
मेहंदी में हुई जमकर मस्ती
प्रियंका और निक ने भले ही अपने इस खास लम्हें को प्राइवेट बनाने के लिए मीडिया को इससे दूर रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर ये जोड़ी अपने हर रस्म की तस्वीरें धीरे-धीरे शेयर कर रही है. शनिवार को प्रियंका और निक ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
अपने इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला की ड्रेस पहनीं जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत नज़र आईं.
निक जोनास ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए है, ''किसी भी भारतीय शादी में मेहंदी बहुत ही खास रस्म होती है. ये सेलिब्रेशन बिल्कुल वैसा ही धमाकेदार हुआ जैसा हमने सोचा था.''
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे रिश्ते की सबसे खास बात ये है कि दोनों परिवारों एक हुए हैं और प्यार-सम्मान के साथ एक दूसरे के कल्चर को अपनाया है.''
इसके अलावा मेहंदी के बाद दूल्हे दुल्हन की टीम में क्रिकेट मैच भी खेला गया जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. यहां देखें
संगीत सेरेमनी में हुआ धमाल
खुद देसी गर्ल जब ठुमके लगाती हैं तो लाखों के दिल धड़क जाते हैं तो फिर उनकी शादी में धमाल कैसे नहीं होता. प्रियंका ने अपनी संगीत सेरेमनी में खुद मां मधु चोपड़ा के साथ ठुमके लगाए.
इस सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खुद प्रियंका ने इंस्टा पर शेयर कीं. इस सेरेमनी में दूल्हे से लेकर दुल्हन और सास-ससुर तक हर किसी ने परफॉर्मेंस दी. जहां दुल्हन की बहन परिणीति चोपड़ा में इसमें नाचती दिखीं तो वहीं दूल्हे के भाई जो जोनास स्टेज पर गाना गाते नज़र आए.
इस जोड़ी के फैंस को इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.
(INPUT: जोधपुर से राज दीक्षित, जोइता मित्रा सुवर्णा और विभा कौल भट्ट)