Priyanka Chopra AND Nick Jonas WEDDING: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने आज हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली. इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी आज जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई. प्रियंका को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए निक जोनास बेताब थे और शाम करीब 6 बजे बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से बारात लेकर मंडप में पहुंचे. खास बात ये रही कि निक जोनास घोड़ी पर सवार होकर मंडप तक पहुंचे.
इस शादी की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए एबीपी न्यूज़ के संवाददाता राज दीक्षित, जोइता मित्रा और विभा कौल भट्ट उम्मेद भवन के पास मौजूद रहे, जिन्होंने अपने दर्शकों और पाठकों को पल-पल की खबर दी.
कब क्या हुआ
- चार बजे साफा सेरेमनी हुई
- 6 बजे निक जोनास बैंड बाजा के साथ धूमधाम से बारात लेकर निकले
- 9.30 बजे जय माला का कार्यक्रम संपन्न हुआ
- 10 बजे वहां मौजूद मेहमानों ने डिनर किया
- 11.30 बजे दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए.
- 11.40 बजे निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की मांग में सिंदूर डाला और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.
प्रियंका ने शादी के लिए बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर अबु जानी खोसला का लहंगा चुना. दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा लाल जोड़े में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं. एबीपी न्यूज़ के पास दुल्हन प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर आ चुकी है, जिसमें वो लाल जोड़ा पहने दिख रही हैं, हालांकि तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा का चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है.
इस शादी में शरीक हुए सभी लोग पारंपरिक परिधान में पहुंचे. जो तस्वीरें एबीपी न्यूज़ को मिलीं उनमें आप देख सकते हैं कि सभी लोग सफेद ट्रेडिशनल ड्रेस में हैं और पिंक कलर का साफा बांधे हुए हैं.
इस जोड़ी ने अपनी शादी के सुंदर बैंड बुक किया. इस शादी में निक जोनास की बारात में हाथी और घोड़े भी शामिल रहे.
उम्मेद पैले से ये एक्सक्लुसिव तस्वीरें सामने आई हैं.
कल कैथोलिक रीति रिवाज से हुई शादी
आपको बता दें कि इन दोनों सितारों ने कल जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दूसरे से कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी रचा ली. शादी के बाद निक ने प्रियंका को गोद में उठा लिया और फिर दोनों ने डांस भी किया. अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर प्रियंका चोपड़ा ने Ralph Lauren का गाउन पहना.
जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, निक के तीनों भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे.
संगीत में मचा धमाल
अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनके मुताबिक संगीत सेरेमनी में दोनों परिवारों के बीच डांस कॉम्पिटीशन हुआ जो कि एक बड़े जश्न के तौर पर खत्म हुआ.
प्रियंका ने वीडियो के जरिए संगीत सेरेमनी की झलकियां भी दिखाई है. इस सेरेमनी में हर किसी ने परफॉर्मेंस दी. जहां दुल्हन की बहन परिणीति चोपड़ा में नाचती दिख रही हैं तो वहीं दूल्हे के भाई जो जोनास स्टेज पर गाना गाते नज़र आ रहे हैं.
मेहंदी सेरेमनी में हुई खूब मस्ती
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें खुद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसे देखकर पता चलता है कि इस सेरेमनी में कितनी मस्ती हुई.