निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के रिलेशनशिप को हुए 3 साल पूरे, कपल ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें रिलेशनशिप में रहते हुए तीन साल हो गए हैं.

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास को साथ रहते हुए तीन साल हो गए हैं. इसकी जानकारी दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए दी है. दोनों ने तीन साल साथ रहने का जश्न मनाया. ये तस्वीर उन्होंने जुलाई 2018 में अपनी डेट नाइट्स के दौरान क्लिक की थी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इस थ्रोबैक तस्वीर में रोमांटिक पोज दे रहे हैं. इसमें प्रियंका और निक एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है और दोनों एक माथा एक-दूसरे से टकराया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,"मेरा सब कुछ... आज 3 साल पूरे. एक ही समय में पलक झपकना और एक जिंदगी लगती है. आई लव यू."
View this post on Instagram
समुद्र किनारे डेट
वहीं, निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भी इ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि निक और प्रियंका एक समुद्र किनारे डेट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए निक ने लिखा,"तीन साल पहले आज के दिन." इसके साथ उन्हें रिंग और दिल वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया है.
View this post on Instagram
प्रियंका ने किया कमेंट
प्रियंका चोपड़ा ने निक की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा,"कहने के लिए थैंक्यू जान..." इसके साथ उन्होंने आंखों में प्यार भरे इमोजी भी अपने कमेंट में शामिल किया है. इस बीच, रविवार को अपना 39 वां जन्मदिन मनाने वाली प्रियंका ने भी सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया था.
साल 2018 में की थी शादी
प्रियंका चोपड़ा ने इनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भी निक जोनास का धन्यवाद दिया, जबकि वह सेलिब्रेट करने के लिए वहां नहीं थे. प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. इस कपल ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में शादी करने से पहले कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
ये भी पढ़ें-
Balika Vadhu 2: फैंस को पसंद नहीं बालिका वधू 2 का ट्रेलर, बोले- आज के दौर में नहीं होता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

