Holi 2020: अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने इस साल जबरदस्त अंदाज में होली खेली है. ईशा अंबानी के घर होली सेलिब्रेट करने के बाद एक बार फिर से देसी ग्रल ने निक के साथ होली मनाई. इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में निक और प्रियंका पार्क में बच्चों के साथ होली खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बच्चे पानी से भरी बाल्टी निक और प्रियंका के ऊपर फेंकते हैं. इसे निक और प्रियंता दोनों ही खूब इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि निक और प्रियंका होली वाला दिन पुणे के फार्महाउस पर बिताया. यहां कपल ने बच्चों के साथ जमकर होली खेली. भारत में होली सेलिब्रेट करने के बाद निक और प्रियंका अब यूएस लौट गए हैं. लेकिन निक को ये होली सेलिब्रेशन हमेशा ही याद रहेगा. दरअसल, भारत में निक जोनस की ये होली थी. निक ने बिल्कुल देसी रंग में रंगकर होली का जश्न मनाया.