क्या निक जोनास से तलाक लेने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा? जानें क्या है पूरी सच्चाई
आज सोशल मीडिया पर उस वक्त खलबली मच गई जब एक इंटनेशनल वेबसाइट ने ये खबर छापी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियामी में हैं और पति निक जोनास के साथ हॉलीडे इन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच आज सोशल मीडिया पर उस वक्त खलबली मच गई जब एक इंटनेशनल वेबसाइट ने ये खबर छापी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. खबरों के मुताबिक दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर लेकिन अब दोनों में खटपट चल रही है. एबीपी न्यूज़ ने जब प्रियंका चोपड़ा की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया.
प्रियंका चोपड़ा की टीम ने तलाक की ख़बर को पूरी तरह से ग़लत और सरासर झूठ बताया है, मगर फिलहाल ये नहीं बताया है कि उनकी ओर से आधिकारिक तौर पर बयान कब तक जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि आज इंटरनेशनल वेबसाइट OK ने खबर छापी कि, ''निक जोनास ने बिना एक दूसरे को सही से जाने ही जल्दबाजी में शादी कर ली और ये दोनों अब हर बात पर लड़ते रहते हैं. मैगजीन के मुताबिक निक और प्रियंका काम और पार्टी से लेकर हर बात पर झगड़ते हैं. दोनों ने जल्दबाजी में बड़ा फैसला लिया और उसी की कीमत अब चुका रहे हैं. इनकी शादी खतरे में है.''
सुत्रों के मुताबिक इस वेबसाइट ने खबर लिखी कि, ''निक को पहले लगता था कि प्रियंका चोपड़ा बहुत ही कूल हैं लेकिन शादी के बाद उन्होंने उनका कंट्रोल करने वाला साइड देखा. प्रियंका को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है और इस बारे में शादी के सेलिब्रेशन तक निक को पता नहीं था.''
इसके बाद मैगजीन Gossip Cop ने भी प्रियंका के पीआर से संपर्क किया तो उन्होंने इसे बकवास बताया. वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है OK मैगजीन इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें छाप चुका है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में निक और प्रियंका ने बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई. ये शादी जोधपुर में हुई जिसमें फैमिली और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे. उस वक्त शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सामने नहीं आई थीं. कुछ दिनों बाद पीपल मैगजीन ने एक्सक्लुसिव तस्वीरें दिखाईं.
इन खबरों से इतर प्रियंका और निक का सोशल मीडिया तो यही बता रहा है कि दोनों शादी के बाद अच्छा टाइम एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं. कुछ दिनों पहले जोनास ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियो सकर्स में भी प्रियंका चोपड़ा नज़र आईं.
दोनों कपल इन दिनों मियामी में है और जमकर मस्ती कर रहा है.
इनके साथ जो जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर भी हैं. ये चारों सितारें खूब मस्ती कर रहे हैं और अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. यहां देखें इनके लेटेस्ट ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो -
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram