Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज अपनी शादी का तीसरा वेडिंग रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं. प्रियंका का ये रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल में हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बेहद खास अंदाज में अपने रिस्पेशन में पहुंचे.

हालांकि अपने इस रिसेप्शन में प्रियंका और निक ने मीडिया के कैमरों से छिपकर होटल के अंदर से ही एंट्री ली. प्रियंका और निक के रिसेप्शन में पहुंचे सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान के साथ प्रियंका और निक की एक तस्वीर सामने आई जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस दौरान निक जहां ब्लू और ब्लैक रंग का सूट पहने नजर आए. वहीं , प्रियंका इस दौरान सी ग्रीन लहंगे में नजर आईं.



कल भी होस्ट किया था रिसेप्शन

इस खास मौके पर वहां पहुंचे सभी मेहमानों से प्रियंका चोपड़ा और निक ने बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाईं. खास बात ये थी कि इस मौके पर निक जोनास खुद भी लोगों से मिलते नज़र आए. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी यहां हर पल मौजूद रहीं. 




माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपना लुक कंप्लीट किया. प्रियंका पति निक का हाथ थामे रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंची. वहीं, निक जोनास ग्रे रंग के बेहद क्लासी सूट में दिखे.

दिल्ली में दिया था ग्रैंड रिसेप्शन 

प्रियंका चोपड़ा ब्वायफ्रेंड निक जोनास के साथ 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में शादी की थी. जोधपुर में निक जोनास संग सात फेरे लेने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने 4 दिसंबर को दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन दिया था . जिसमें राजनीति जगत के कुछ नामी चेहरे और मीडिया के कुछ खास लोगों को इनवाइट किया गया था. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास मेहमान के रूप में पहुंचे थे.



जोधपुर में लिए निक संग सात फेरे

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. शादी में चोपड़ा परिवार और जोनास परिवार ने खूब मस्ती भी की. प्रियंका ने पहले मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की और उसके अगले दिन संगीत सेरेमनी की. शादी की इन रस्मों में दोनों ही परिवारों ने जज़्बे के साथ शिरकत की थी.