Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास के साथ आज सुबह जोधपुर के लिए रवाना हो गई. प्रियंका और निक दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से अपने पर्सनल चार्टेड के जरिए जोधपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान निक और प्रियंका के साथ जो जोनास और सोफी टर्नर भी मौजूद थे.

जोधपुर रवाना होने से पहले दोनों ने मीडिया को पोज भी दिए. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं तो निक सिंपल अंदाज में दिखाई दिए. प्रियंका और निक यहां से अपने चार्टेड में सवार होकर सीधा जोधपुर के उम्मैद भवन पहुंंचेंगे.

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ही तरह प्रियंका और निक भी दो रीति रिवाजों के साथ शादी रचाएंगे. पहले एक दिसंबर को निक जोनास के धर्म के मुताबिक क्रिश्चियन रीति रिवाजों से दोनों की शादी होगी. उसके अगले दिन यानि 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों सितारे सात फेरे लेंगे. शादी के बाद 4 दिसंबर को प्रियंका और निक दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.







प्रियंका और निक की शादी की रस्में वैसे तो बुधवार से ही शुरू हो गई थी. प्रियंका और निक ने पूजा के साथ अपनी शादी की रस्मों का आगाज किया. इस शादी में शरीक होने के लिए निक जोनास के भाई जो-जोनास अपनी मंगेतर सोफी टर्नर भी साथ थे . इस पूजा में सुर्खियां बटोरती दिखी प्रियंका की जेठानी सोफ टर्नर. हमेशा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अवतार से सुर्खियों में रहने वाली हॉलीवुड स्टार सोफी टर्नर जब प्रियंका चोपड़ा के घर देसी अवतार में पहुंचीं तो उनका ये लुक सभी को खूब पसंद आया. Red & Yellow कलर के सूट सलवार में सोफी मंगेतर जो जोनास के साथ प्रियंका के घर पहुंचीं थी.




शाही अंदाज में होगी शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक ने शादी के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पूरे होटल को बुक किया हुआ है. इस दौरान किसी भी अन्य को होटल में रूम नहीं दिए जा रहे हैं. ताज उम्मैद भवन पैलेस को कुल 4 दिनों के लिए बुक किया गया है. इन चार दिनों के किराए की बात करें तो प्रियंका को करीब 4 करोड़ के आसपास  अपनी शादी पर खर्च करना होगा. प्रियंका ने शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए कुल 64 लग्जरी रूम, 22 पैलेस रूम और 42 सुइट्स बुक किए हैं.