PRIYANKA CHOPRA-NICK JONAS WEDDING: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं. मुंबई में आज प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर पर उनकी मां ने पूजा रखी. इस पूजा के साथ ही रस्मों की शुरुआतर हो गई. पूजा खत्म होने के बाद ये दोनों सितारे साथ में बाहर आए और एक दूसरे के साथ पोज दिया.
पूजा कराने वाले पंडितजी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ये पूजा सुबह 9.30 से 11.30 बजे के दरमियान तकरीबन 2 घंटे चली और घर में पारंपरिक ढंग से गणेशजी और लक्ष्मीजी की पूजा की गई.
पूजा के बाद दोपहर निक और प्रियंका साथ में वर्सोवा स्थित घर से निकले तो दोनों ने साथ में खड़े होकर, मुस्कुराते हुए पोज़ किया और दोनों प्रियंका के जुहू स्थित घर की ओर रवाना हो गये.
अपने इस खास मौके पर पर प्रियंका चोपड़ा सलवार सूट में नज़र आईं तो वहीं निक जोनास शेरवानी में दिखे.
बता दें कि निक और प्रियंका की शादी जोधपुर में होगी. ये शादी दो रीति रिवाजों से होगी. एक दिसंबर को क्रिश्चियन और दो दिसंबर को ये दोनों सितारे हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे.
आज पूजा में शामिल होने निक जोनास के साथ उनके भाई जो जोनास और होने वाली भाभी सोफी टर्नर भी पहुंचीं. इस दौरान जो जोनास और सोफी टर्नर भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखे.
सोफी टर्नर हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और रेड सूट सलवार में उनकी ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है.
यहां आपको ये भी बता दें कि प्रियंका-निक की शादी की रस्में आज से शुरु होकर दो दिसंबर तक चलेंगी. इसके बाद ये दोनों सितारे चार दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे.
मुंबई में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन का आयोजन होगा लेकिन उसके लिए अभी तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 18 जुलाई को लंदन में सगाई की जिसकी किसी को भी कानोंकान भनक नहीं लगी. प्रियंका ने इसी दिन अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और साथ ही दोनों ने इस खास मौके पर सगाई भी कर ली. इसके बाद मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर पर ही इनकी रोका सेरेमनी का आयोजन हुआ. रोका सेरेमनी के लिए निक जोनास के माता-पिता पहली बार भारत आए. इसके बाद ही प्रियंका और निक ने अपने सोशल हैंडल से सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी थी कि वो दोनों रिलेशनशिप में हैं.