Priyanka Chopra Nick Jonas Viral Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अक्सर अपनी फैमिली टाइम की पिक्चर्स और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहते हैं. इस दौरान कपल की कंपेटिबिलिटी फैंस को खूब पसंद आती है. अब पिसी ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें निक जोनास चलती कार में उनकी पोनीटेल खोलते नजर आ रहे हैं. पिसी और निक को साथ में देखना उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होता है. ऐसे में पिसी के केयर करते हुए निक काफी क्यूट लग रहे हैं. साथ ही प्रियंका चोपड़ा के एक्सप्रेशन भी काफी दिलचस्प हैं.
पत्नी प्रियंका की केयर करते नजर आए निक
निक अक्सर प्रियंका के लिए अपना प्यार जताते नजर आते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इसकी एक और झलक पेश की है. दरअसल पिसी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसकी शुरुआत में निक प्रियंका के बालों को टॉर्च से देखते नजर आ रहे हैं. उसके बाद वो पिसी की पोनीटेल खोल रहे हैं. जाहिर है प्रियंका अपनी पोनीटेल से परेशान हो गई होंगी, जिस परेशानी को निक दूर करते नजर आ रहे हैं. निक पिसी बड़ी ही जद्दोजहद करके पिसी का पोनीटेल खोलने में आखिरकार कामयाब हो ही जाते हैं. इस दौरान पिसी कभी खिलखिलाकर हंसती हैं तो कभी अजीब मुंह बनाती हैं. इसका वीडियो शेयर करते हुए निक जोनास ने लिखा, 'पोनीटेल जटिल है.'
यूजर्स को पसंद आया हसबैंड निक का अंदाज
इंस्टाग्राम यूजर्स को पिसी के हसबैंड निक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक कई फैंस इस वीडियो पर लव रिएक्ट कर रहे हैं तो कई कमेंट बॉक्स में पिसी और निक के लिए प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओ.. ये कितना प्यारा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मैं दुआ करती हूं कि सभी को निक जोनास की तरह हसबैंड मिले, वो जेंटलमैन हैं.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'वो पोनीटेल खोलने की कोशिश कर रहे हैं, सो क्यूट.'
यह भी पढ़ें: Jawan Theme Song: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज! फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन