बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड निंक जोनास संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी से जुड़ी काफी सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आ रही है. दोनों ही अपनी शादी को बेहद खास बनाना चाहते हैं. शादी के वेन्यू के साथ-साथ दोनों की शादी में पहुंचने वाले मेहमान भी काफी खास होने वाले हैं. अब अगर मेहमान खास हैं तो फिर मेहमानों का स्वागत भी खास अंदाज में ही होना चाहिए.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रियंका और निक अपनी शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को एक बेहद खास गिफ्ट देने वाले हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक निक और प्रियंका ने मुंबई के एक खास ज्वैलर से चांदी का सिक्का डिजाइन करवाया है. इस सिक्के के एक ओर निक और प्रियंका के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ है यानी कि NP लिखा हुआ है. इसी सिक्के की दूसरी ओर गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगी हुई है.



ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि यही वो सिक्का है जो निक और प्रियंका ने अपने खास मेहमानों को देने के लिए डिजाइन करवाया है.

शादी पर खर्च करेंगे 4 करोड़

प्रियंका चोपड़ा और निक ने शादी के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पूरे होटल को बुक किया हुआ है. इस दौरान किसी भी अन्य को होटल में रूम नहीं दिए जा रहे हैं. ताज उम्मैद भवन पैलेस को कुल 4 दिनों के लिए बुक किया गया है. इन चार दिनों के किराए की बात करें तो प्रियंका को करीब 4 करोड़ के आसपास  अपनी शादी पर खर्च करना होगा. प्रियंका ने शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए कुल 64 लग्जरी रूम, 22 पैलेस रूम और 42 सुइट्स बुक किए हैं.

हैलीकॉप्टर में पहुंचेगा परिवार

रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए निक दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि परिवार वाले भी एक दम शाही अंदाज में पहुंचने वाले हैं. निक और प्रियंका अपने परिवार के साथ जोधपुर एयरपोर्ट से चॉपर के जरिए उम्मैद पैलेस पहुंचेगे