Priyanka Chopra and Nick Jonas Wedding: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. प्रियंका के मंगेतर निक जोनास अपने पूरे परिवार समेत दिल्ली आ चुके हैं. शादी का ऑफिशियल ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन 2 दिसंबर को ये दोनों सितारे एक दूसरे के साथ ज़िंदगी भर साथ निभाने की कस्में खाएंगे. इस शादी के गवाह बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के भी कई सितारे बनेंगे.
प्रियंका निक की शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में होगी. इसकी पूरी तैयारी खुद प्रियंका की मां मधु चोपड़ा कर रही हैं.
29 नवंबर को मेहंदी सेरेमनी के साथ ही प्रियंका और निक की शादी के फंक्शन शुरु हो जाएंगे. इसके बाद मेहरगढ़ फोर्ट में संगीत सेरेमनी होगी. अगले दिन प्रियंका की हल्दी सेरेमनी का आयोजन होगा.
रणवीर और दीपिका की तरह ये शादी भी दो बार में दो रीति रिवाजों से होगी. दो दिसंबर को प्रियंका और निक जोनास ट्रेडिशनल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इसके बाद दोनों क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार भी शादी करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ा दिल्ली के फाइव स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहा है. इसके बाद मुंबई में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
शादी की डेट वैसे तो सामने आ गई है लेकिन अब तक इस जोड़ी ने वेन्यू और तारीख को लेकर खुद कोई ऐलान नहीं किया है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी में आए मेहमानों की दिया ये खास तोहफा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं. शादी एक दिन पहले तक प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग करेंगी.
कल ही निक जोनास अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. प्रियंका ने उनके साथ अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए बहुत ही रोमांटिक अंदाज में उनका वेलकम किया है.
इसके बाद दोनों के परिवार ने साथ मिलकर थैंक्सगिविंग का जश्न भी मनाया. इसकी तस्वीर भी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें ये कपल एक दूसरे का हाथ थामे नज़र आ रहा है.
दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्शन मुंबई में 28 तारीख को है और उसी के साथ ही प्रियंका और निक की शादी के फंक्शन भी शुरु हो जाएंगे.
आपको बता दें कि प्रियंका और निक काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी साल जुलाई महीने में प्रियंका के 36वें बर्थडे पर निक जोनास ने इंगेजमेंट की थी. इसके बाद मुंबई में प्रियंका के घर पर निक का पूरा परिवार पहुंचा और भारतीय परंपरा के अनुसार रोका सेरेमनी हुई.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के लिए न्यूयॉर्क में ब्राइडल शॉवर सेरेमनी रखी गई जिसमें उन्होंने परिवार संग खूब मस्ती की.