नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी इन दिनों बी टाउन का सबसे हॉट टॉपिक बनी हुई है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी इस शादी को लेकर मजेदार मीम्स के जरिए अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. इंटरनेट पर निक और प्रियंका की शादी के कई सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी शायद ही काबू में कर पाएं. बता दें कि निक जोनास अमेरिकन सिंगर हैं. ऐसे में इम मीम्स की बात करें तो इनमें फैंस इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि शादी में निक का भारतीय रिती रिवाजों को लेकर कैसा रिस्पॉन्स हो सकता है.
पहली नजर में 11 साल बड़ी देसी गर्ल को दिल बैठे थे निक जोनास, बेहद दिलचस्प है इनकी Love Story
काफी समय से प्रियंका और निक अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे. ऐसे में फिल्म 'भारत' से प्रियंका के निजी कारणों बैक आउट की खबर मिली तो माना जाने लगा की निक से शादी के कारण प्रियंका ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बार विदेशी मीडिया ने कंफर्म कर दिया कि निक और प्रियंका ने देसी गर्ल की बर्थडे पर सगाई कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल सितंबर में निक के बर्थडे पर शादी कर सकते हैं.
यहां देखिए निक औऱ प्रियंका की शादी से जुड़े सबसे पॉपुलर मीम्स: