प्रियंका चोपड़ा भी अब दीपिका पादुकोण की राह पर चलती दिख रही हैं. जिस तरह रणवीर और दीपिका ने दो रीति रिवाजों के मुताबिक शादी की ठीक उसी तरह अब प्रियंका भी ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी दो बार शादी करेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को पहले हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार निक जोनास संग सात फेरे लेंगी. इसके बाद 3 दिसंबर को दोनों कैथलिक रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. दोनों की शादी की रस्में 29 नवंबर से शुरू होंगी. 28 को निक और उनके परिवार वाले जोधपुर पहुंचेगे. निक के भाई जो जोनास और होने वाली भाभी सोफी टर्नर पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त निक के मम्मी और पापा भी भारत पहुंचते ही होंगे.

प्रियंका चोपड़ा की शादी में राजस्थान चुनाव बना रोड़ा, कैंसल करनी पड़ी बुकिंग

शादी पर खर्च करेंगे 4 करोड़

प्रियंका चोपड़ा और निक ने शादी के लिए 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पूरे होटल को बुक किया हुआ है. इस दौरान किसी भी अन्य को होटल में रूम नहीं दिए जा रहे हैं. ताज उम्मैद भवन पैलेस को कुल 4 दिनों के लिए बुक किया गया है. इन चार दिनों के किराए की बात करें तो प्रियंका को करीब 4 करोड़ के आसपास  अपनी शादी पर खर्च करना होगा. प्रियंका ने शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए कुल 64 लग्जरी रूम, 22 पैलेस रूम और 42 सुइट्स बुक किए हैं.

मुंबई: शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा प्रियंका चोपड़ा का घर



हैलीकॉप्टर में पहुंचेगा परिवार

रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए निक दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि परिवार वाले भी एक दम शाही अंदाज में पहुंचने वाले हैं. निक और प्रियंका अपने परिवार के साथ जोधपुर एयरपोर्ट से चॉपर के जरिए उम्मैद पैलेस पहुंचेगे

कल से शुरू हो जाएंगी प्रियंका की शादी की रस्में, वेन्यू से आउटफिट्स तक यहां जानें Full Details

संगीत सेरेमनी में किया बदलाव 

प्रियंका चाहती थी कि वो अपना संगीत और बाकी की रस्में मेहरानगढ़ फोर्ट में करें और इसके वो तब तक अपने परिवार के साथ उम्मैद भवन पैलेस में करें. सभी फंक्शन के बाद वो शादी उम्मैद भवन में ही करेंगी. लेकिन इतना मूव करने के लिए उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत थी. सुरक्षा के मद्देनजर यूं तो उन्होंने पर्सनल सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया था , लेकिन वो राजस्थान पुलिस से भी मदद चाहती थी.



राजस्थान में 7 तारीख को विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जिसके चलते पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया. डेल्ही टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब प्रियंका अपनी शादी के सभी फंक्शन्स उम्मैद भवन पैलेस में ही करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेहरानगढ़ फोर्ट ने बुकिंग कैंसल होने की पुष्टि भी की है.