नई दिल्ली: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनास की शादी की तैयारियां काफी पहले शुरू हो चुकी हैं. बहुत जल्द शादी की रस्में भी शुरू होने वाली हैं. जितनी स्पेशल प्रियंका और निक की शादी है उतना ही खास देसी गर्ल ने वेन्यू भी सेलेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक दो दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी करने जा रहे हैं. शादी की तैयारियों के बीच गुरुवार को निक भी इंडिया आ गए हैं.


प्रियंका अपनी इस ग्रैंड वेडिंग को हर तरह से खास बनाना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने इस रॉयल वेन्यू के साथ-साथ हर चीज को यादगार बनाने के लिए काफी सारे अरेंजमेंट्स किए हैं. स्पेशल अरेंजमेंट के लिए प्रियंका और निक की शादी का बजट भी काफी हाई होने वाला है. इसका अंदाज इस वेन्यू के एक रात के किराए से ही लगाया जा सकता है. डेली मेल के अनुसार, इस पूरे रॉयल वेडिंग वेन्यू का किराया 60,000 डॉलर पर नाइट यानी एक रात का 43,15,500 रुपए होगा.



उमेद भवन पैलेस देश का ऐसा राजमहल है जो सबसे बाद तक संबंधित राज परिवार का निवास स्थान रहा है. यहां की सजावट और वैभवशाली आकर्षण लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लेता है. सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस पैलेस का जायजा लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा हाल ही में राजस्थान पहुंची.



आपको बता दें कि इस होटल में कई श्रेणी के रूम हैं जिसमें सबसे खास महारानी सुइट है. माना जा रहा है कि शादी की रात प्रियंका और निक जोनस महारानी सुइट में ही ठहरेंगे. प्रियंका चोपड़ा ने उमेद भवन में शादी के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और कुछ करीबी लोगों के लिए 65 विशेष सजावट वाले रूप बुक किए हैं. बताया जा रहा है कि यहां रुकने पर एक रात का खर्च 922 डॉलर यानी करीब 66 हजार रुपए है.



दिलचस्प बात ये हैं कि यहां ठहरने वाले मेहमान सूर्यास्त के वक्त 14 सदी का चर्चित मेहरानगढ़ का किला भी अपने अपने छज्जे से देख सकेंगे. यह पैलेस और होटल 52 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें किस्म किस्म में फूलों के बगीचे, स्वीमिंग पूल, स्पा, मसाज रूम और योगा रूम आदि हैं. उमेद भवन के दरवाजे पहली बार 1942 में खोले गए और तब से काफी समय बाद तक यह जोधपुर राजपरिवार का शाही निवास स्थान रहा.