Video: कोरोना के बीच प्रियंका-निक खिली धूप में कर रहे हैं वर्कआउट, यहां देखिए वीडियो
कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति व पॉप स्टार निक जोनस संग वर्कआउट करती नजर आईं.
कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति व पॉप स्टार निक जोनस संग वर्कआउट करती नजर आईं. निक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें दोनों को खुले आसमान के नीचे धूप में जिमवेयर पहने वर्कआउट करते देखा जा सकता है.
अभिनय की बात करें, तो प्रियंका आखिरी बार फिल्म 'द स्काय इज पिंक' में नजर आई थीं. शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर जैसे कलाकार भी थे.
View this post on InstagramPriyanka working out 😂❤ With Nick Jonas #PriyankaChopra #NickJonas #Nikyanka
आने वाले समय में प्रियंका 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राजकुमार राव भी होंगे. यह इसी नाम से लिखी गई अरविंद अडिगा की मैन बुकर प्राइज विजेता उपन्यास पर आधारित है.
अडिगा के इस उपन्यास को साल 2008 में मैन बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया था. मुकुल देओरा के साथ नेटफिल्क्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.
View this post on Instagram❤️❤️ @nickjonas @ginothegerman #stayathome 📸- @cavanaughjames