'फ्रोजन' वर्ल्ड में शामिल हुईं प्रियंका और परिणीति चोपड़ा, फिल्म के हिंदी वर्ज़न में देंगी आवाज़
फ्रोजन 2' भारत में 22 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा अपनी आवाज़ें देंगी.
मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के हिंदी वर्ज़न के लिए डबिंग करेंगी. डिज्नी इंडिया ने हिट फिल्म 'फ्रोजन' के अपकमिंग सीक्वेल में एल्सा के किरदार को आवाज देने के लिए प्रियंका और एना के किरदार को आवाज देने के लिए परिणीति को चुना है.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "एल्सा एक काल्पनिक चरित्र है, जिसकी अपनी सशक्त राय है और वह विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहती है और विवेकपूर्ण है. ये कुछ ऐसे गुण हैं, जिनके साथ मैं खुद को आसानी से जोड़ पाती हूं. इसके चलते मैं न केवल इस फिल्म का हिस्सा बनी, बल्कि इसने मुझे हमारे स्थानीय दर्शकों के लिए एक सबसे सफल एनिमेटेड फिल्मों में से एक को पेश करने का मौका भी दिलाया."
'फ्रोजन' वर्ल्ड में शामिल होने को लेकर परिणीति चोपड़ा ने कहा, "डिज्नी राजकुमारी बनने का सपना देखने के लिए आपको एक अभिनेत्री होने की आवश्यकता नहीं है!! मुझे पहली फिल्म बेहद पसंद आ. ये मेरी पसंदीदा एनिमेशन फिल्म है, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि एना के किरदार को आवाज देने का मौका मिलेगा."
क्रिस बक और जेनिफर ली द्वारा निर्देशित 'फ्रोजन 2' भारत में 22 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की हालिया रिलीज़ फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिले. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि उनकी फिल्म को समीक्षकों से काफी तारीफे मिलीं. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित सराफ जैसे कलाकार नज़र आए थे. फिल्म का निर्शेन शोनाली बोस ने किया है.
ये भी पढ़ें:आयुष्मान खुराना ने रखा था पत्नी के लिए करवाचौथ, वीडियो कॉल पर चेहरा देखकर खोला व्रत
Laal Kaptaan Review: नागा साधू बन दर्शकों डराते दिखे सैफ अली खान, दमदार है एक्टिंग
बाला' में Tik Tok स्टार के किरदार में नजर आएंगी यामी गौतम, बताया कैसे की इसकी तैयारी