नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों को चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं. वहीं कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने विश्व पटल पर अपनी एक जगह बनाई है. ये फेम इनकी फिल्म और टीवी पर इनके काम की वजह से भी है. हाल के वक्त में भारत की कई फिल्मों ने विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में एक सर्वे रिलीज़ हुआ है. इस सर्वे में बताया गया है कि भारत के वो कौन से सेलिब्रेटी हैं जिनको दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


इस सर्वे के अनुसार भारत के टॉप दो सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा हैं. SEMrush नाम की इस एजेंसी के द्वारा ये सर्वे कराया गया, जिसमें ये पता चला कि भारत के कलाकारों में दुनिया भर में कौन सबसे फेमस है. इसके मुताबिक प्रियंका चोपड़ा को हर महीने 42 लाख लोग सर्च करते हैं और सलमान खान को 20 लाख लोग सर्च करते हैं. ये सर्वे अक्तूबर 2018 से अक्तूबर 2019 के बीच कराया गया था.


प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकी टीवी सीरिज़ की बदौलत अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली और उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. दूसरी तरफ सुपरस्टार सलमान खान दुनियाभर में फिल्में रिलीज़ करते हैं जो कि बहुत अच्छी कमाई करती हैं. वहीं, सलमान ने किसी भारतीय सुपरस्टार के तौर पर इंटरनेशनल ऑडियंस में एक बड़ी पहचान हासिल की है.


SEMrush की कम्यूनिकेशन हेड फरनान्डो एन्गूलो ने इस सर्वे पर बात करते हुए कहा, "ये अहम है कि भारत और बाकी देशों में लगभग एक जैसा ही रूझान है क्योंकि सलमान खान हर देश में एक समान मशहूर हैं. मुझे इस सर्वे ने हैरान किया है. ऑडियंस अपने पुराने और महान कलाकारों जैसे मधुबाला और अमरीश पुरी को उतना ही याद रखती हैं, जितना वो इस वक्त के कलाकारों को याद रख रही हैं."


इस सर्वे में ये भी पता चला कि पुरुष कलाकारों में सलमान खान, अमरीश पूरी और शाहरूख खान सबसे उपर हैं, जबकि महिला कलाकारों में प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण जैसी अदाकारा शामिल हैं. वहीं रणवीर सिंह और मधुबाला को भी लोग सर्च करते हैं.