Priyanka Chopra Sophie Turner photo: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी वेब सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन कर रही हैं. मुंबई में इसके प्रमोशन के बाद प्रियंका हाल ही में लंदन के लिए रवाना हुईं. प्रियंका अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ लंदन में हैं. 'सिटाडेल' के बिजी प्रमोशन के बीच प्रियंका शुक्रवार को जोनास ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आईं. उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी भाभी सोफी टर्नर (Sophie Turner) के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं. 


जोनास ब्रदर्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा 


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के फैन क्लब से इस फोटो को शेयर किया गया है. इसमें प्रियंका कलरफुल बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को एक तरफ बालों के साथ पेयर कर रखा है. वहीं सोफी येलो को-ऑर्ड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. दोनों इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं फैंस भी इस तस्वीर में पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 






 


जेठानी सोफी टर्नर के साथ प्रियंका की फोटो


इस फोटो पर दोनों के फैंस फिदा हो गए हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, 'आप दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'द क्वीन्स... लव देम.' बता दें, सोफी टर्नर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो 'गेम और थ्रोंस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस निक जोनास के भाई जो जोनास की पत्नी हैं.






हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के कॉन्सर्ट की कुछ फोटोज शेयर की थीं. उनके साथ इस शो के दौरान उनकी बेटी मालती मैरी और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी उनके साथ शामिल हुईं. एक फोटो में निक स्टेज पर साउंड चेक के दौरान अपनी बेटी को हाथ में लिए नजर आए थे. फोटो शेयर करने के साथ प्रियंका ने लिखा था, 'व्हाट अ नाइट.'


वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर लाइव होगी. इसके अलावा वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ जी ले जरा में नजर आएंगी. उन्होंने इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' का भी ऐलान किया था. 


ये भी पढ़ें:


Met Gala 2023: इस साल मेट गाला इवेंट 2023 की टिकट हुई बेहद महंगी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश