प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस का हौसला बढ़ाने के लिए किया प्यारा सा पोस्ट, जानें क्यों लिखा- 'तुमसे ज्यादा हार्डवर्क कोई नहीं कर सकता'
Priyanka Chopra Appreciation For Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर निक जोनस की सराहना की है. दरअसल निक एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं, उसके लिए प्रियंका ने पति को बधाई दी है.
![प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस का हौसला बढ़ाने के लिए किया प्यारा सा पोस्ट, जानें क्यों लिखा- 'तुमसे ज्यादा हार्डवर्क कोई नहीं कर सकता' Priyanka Chopra Appreciation note For Nick Jonas for his new project says happy to be reunited as he starts filming Power Ballad प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस का हौसला बढ़ाने के लिए किया प्यारा सा पोस्ट, जानें क्यों लिखा- 'तुमसे ज्यादा हार्डवर्क कोई नहीं कर सकता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/40f1a201b16abe329ec60b53eea5c79217152647422391014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Appreciation For Nick Jonas: बॉलीवुड के बाद प्रियंका चोपड़ा लगातार हॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं. वह अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटी व पति के साथ एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों अभिनेत्री अपनी बेटी मावती मेरी के साथ वक्त बिताते नजर आई थीं. आज अभिनेत्री ने अपने पति की सहारना करते हुए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. जिसे पढ़ने के बाद फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
पावर कपल हैं निक-प्रियंका
निक और प्रियंका पावर कपल हैं. दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार बरसाते नजर आते हैं. निक और प्रियंका को एकसाथ भारत में भी प्यार से हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा जाता है. कभी वह निक को गले लगाकर किस करती हैं तो कभी दोनों एकसाथ कैमरे के सामने पोज करते हुए नजर आते हैं. अब प्रियंका ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, वह दिल छू लेगा.
प्रियंका चोपड़ा ने पति को दीं शुभकामनाएं
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर निक जोनस की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पति के लिए अप्रिसिएशन पोस्ट, जैसे ही मैं एक चीज खत्म करती हूं, वह एक शुरू कर देता है. यूनिवर्स हमें एकसाथ सिंक करके रखता है. तो मैं पॉवर बैलेड की शूटिंग के लिए एकसाथ आकर बहुत खुश हूं. बेबी तुमको पहले दिन के लिए बहुत शुभकामनाएं. तुमसे ज्यादा मेहनत यहां कोई भी नहीं कर सकता है और यह बहुत अमेजिंग होने जा रहा है’.
View this post on Instagram
फैंस ने निक को दी बधाई
इस खबर के सामने आने के बाद निक जोनस के फैंस बहुत खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह यह अद्भुत है और मैं इस मैजिक को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. बेस्ट ऑफ लक निक’. इसके अलावा बहुत से यूजर्स ने दिल और फायर वाले कमेंट्स भी किए हैं. फैंस निक जोनस को उनके नए काम के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Inside Photos: 15 करोड़ के इस लग्जरी घर में रहते हैं विजय देवरकोंडा, अंदर से दिखता है ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)