अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अटलांटा में जोनस ब्रदर्स के म्यूजिक कंसर्ट में पहली बार शामिल हुई और इसे बेहद अद्भुत बताया है. पॉप सिंगर निक जोनस की पत्नी प्रियंका ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह जोनस ब्रदर्स निक, जो और केविन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.


प्रियंका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "जोनस ब्रदर्स का मेरा पहला शो और यह अविश्वसनीय रहा. मुझे इन पर बहुत गर्व है. फैमिली."





प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बैकस्टेज का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह निक के साथ हैं और यह कहते हुए सुनी जा सकती है, "यह मेरा पहला जोनस ब्रदर्स का कॉन्सर्ट है और मैं बहुत रोमांचित हूं और मुझे उन पर गर्व है."





प्रियंका हाल ही में जोनस ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियो 'सकर' में नजर आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई देने वाली हैं.


\



आपको बता दें कि प्रियंका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर फ्रैंकलिन को बधाई दी. फ्रैंकलिन ने ब्लैकबर्ड एकेडमी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्होंने लिखा, "फ्रैंकलिन, हमें आप पर बेहद गर्व है. 'ग्रेजुएट'. मैं यह देखने के लिए बेसब्र हूं कि आप जिंदगी में और क्या-क्या हासिल करते हैं. बड़ी ऊंचाईयां छुएं. आपको प्यार."