Top Actors List: ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन को पछाड़ते प्रियंका चोपड़ा बनीं नंबर 1
![Top Actors List: ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन को पछाड़ते प्रियंका चोपड़ा बनीं नंबर 1 Priyanka Chopra At No 1 In Top Actors List Top Actors List: ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन को पछाड़ते प्रियंका चोपड़ा बनीं नंबर 1](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/17183113/dwayne-priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री और निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने टॉप कलाकारों की लिस्ट में 'बेवॉच' फिल्म में अपने को-एक्टर ड्वेने जॉनसन और जैक एफ्रॉन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान पाया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की टॉप कलाकारों की रैंकिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद नई लिस्ट में जॉनसन की जगह लेते हुए प्रियंका पहले स्थान पर आई हैं.
सोशल मीडिया विश्लेषक कंपनी एमवी पिंडेक्स की तरफ से जारी किए जाने वाले विश्व आंकड़ों पर आधारित टॉप कलाकारों की इस लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिवट्र, यूट्यूब और गूगल प्लस पर सबसे ज्यादा पॉपुलर कलाकार शामिल हैं. सोशल मीडिया पर हर हफ्ते फॉलोअर्स/सब्सक्राइबर्स के जुड़ने के आधार पर इस लिस्ट को बनाया जाता है. हाल ही का ट्रैकिंग वीक 6 जून को खत्म हुआ है.
हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के 'क्वांटिको' शो से प्रसिद्धि पाने वाली प्रियंका लिस्ट में 2-1 को कई प्वाइंट्स का लाभ मिला, जिसमें ट्रैकिंग वीक में ट्विटर पर 98 फीसदी उपस्थिति शामिल है. जॉनसन और एफ्रॉन ने इस सूची में 2 और 9वां स्थान पाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)