निक के कॉन्सर्ट की भी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका नीचे खड़ी होकर निक को चीयर करती नज़र आ रही हैं और निक स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.
इसके अलावा इंस्टा पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका, निक के साथ किसी नाइट क्लब में नज़र आ रही हैं. यह वीडियो भी सिंगापुर का ही बताया जा रहा है.
हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रियंका ने निक के साथ सगाई कर ली है. दरअसल इन खबरों को और बल तब मिला जब प्रियंका ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी. फिल्म से उनके अलग होने की जानकारी निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने दी. अली ने जिस तरह से उनके भारत से अलग होने की जानकारी दी उससे भी ये साफ हो गया था कि वो निक के साथ रिलेशन में हैं और उनकी ज़िंदगी में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहे है.
उस दौरान लोगों ने प्रियंका और निक के शादी के भी कयास लगाने शुरू कर दिए थे. हालांकि विदेशी मीडिया ने उनकी सगाई की खबरों की पुष्टि की थी. इसके अलावा बॉलीवुड के प्रियंका के कुछ करीबी दोस्तों ने भी बाद में उनकी सगाई की खबर पर अपने तरीके से ही सही पर मुहर ज़रूर लगाई.
इन सब के बावजूद अब तक निक या प्रियंका की तरफ से सगाई को लेकर कोई खबर नहीं दी गई है. इन दोनों ने न इन खबरों को सही बताया और नहीं इनका खंडन किया है.