Priyanka Chopra-Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मेट गाला 2023 और उसके बाद की पार्टी के रेड कार्पेट पर अपने शानदार लुक से काफी तारीफ बटोरी हैं. फैशन इवेंट की तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं वायरल हो रहे एक वीडियो में निक अपनी लविंग वाइफ प्रियंका  के बैलेंस बिगड़ने पर उन्हें गिरने से बचाते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ फैंस निक की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें परफेक्ट हसबैंड बता रहे हैं.


निक ने प्रियंका को गिरने से बचाया
एक फैन इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर की गई वीडियो में प्रियंका रेड कलर के आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. वहीं निक ब्लैक सूट में डैपर लग रहे हैं. वीडियो में प्रियंका हाई हिल्स पहने निक का हाथ पकड़े हुए चलती नजर आ रही हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस का बैलेंस बिगड़ता है तो वे गिरने लगती हैं लेकिन निक उन्हें गिरने से बचा लेते हैं.”






सोशल मीडिया प निक की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है और फैंस निक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वह हमेशा उसके लिए हैं जो काफी ग्रेट है कि आप वास्तव में कैसे प्यार करते हैं और देखभाल करते हैं. ये हमें दिखाने के लिए निक को थैंक्यू'. एक और ने लिखा,  'मैं निक को थैंक्यू कहना चाहता हूं जो प्रियंका के लिए हमेशा मौजूद हैं, लविंग और केयरिंग हसबैंड हमारी देसी गर्ल निक जोनस के हाथों में है. एक फैन ने कमेंट किया, 'उसके पास निक है जो हमेशा उनके हर सिचुएशन में खड़े रहे हैं. लॉट्स ऑफ लव एंड रिस्पेक्ट फॉर देम.'






प्रियंका वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार रिचर्ड मैडेन के साथ उनकी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में देखा गया था. जल्द ही प्रियंका 'लव अगेन' में नजर आएंगी. उनके पास बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी है. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


 ये भी पढ़ें: Watch: Rubina Dilaik ने अपनी बड़ी बहन की हल्दी-मेहंदी का वीडियो किया शेयर, जमकर मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस