प्रियंका चोपड़ा के जेठ को हुआ स्किन कैंसर, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बताया हाल
Kevin Jonas Diagnosed With Skin Cancer: प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के भाई केविन जोनस को स्किन कैंसर हो गया है. केविन ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
![प्रियंका चोपड़ा के जेठ को हुआ स्किन कैंसर, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बताया हाल Priyanka chopra brother in law kevin jonas diagnosed with skin cancer nick jonas brother प्रियंका चोपड़ा के जेठ को हुआ स्किन कैंसर, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बताया हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/d5fcf07a48d8a73b690e3f93249d37a71718198240941646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kevin Jonas Diagnosed With Skin Cancer: बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के भाई केविन जोनस को कैंसर हो गया है. केविन स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद केविन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से खास अपील भी की है.
केविन जोनस ने हॉस्पिटल से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने जख्म का इलाज कराते नजर आ रहे हैं. इसमें वे कहते हैं- 'तो आज मैं अपना बेसल सेल कैरीनोमा अपने सिर से हटवा रहा हूं. हां वो असल में एक छोटा स्किन कैंसर है जो बढ़ना शुरू हो गया है. तो इसलिए मुझे इसे हटाने के लिए सर्जरी करानी पड़ी.'
View this post on Instagram
फैंस को दिया फ्रेंडली रिमाइंडर
केविन ने आगे सर्जरी के बाद घर जाते समय अपनी कार से एक वीडियो शेयर की. वे सर्जरी के निशान को अपने माथे पर बैंड-एड से कवर करते दिखे. केविन ने आगे फैंस को अपनी हेल्थ का ध्यान रखने और अपने मस्सों की टेस्ट कराने के लिए भी कहा. अपने वीडियो को शेयर करते हुए केनिन जोनस ने कैप्शन में लिखा है- 'अपने मस्सों का टेस्ट करवाने के लिए एक फ्रेंडली रिमाइंडर.'
भाईयों के साथ मिलकर म्यूजिक बैंड चलाते हैं केविन
केविन जोनस, भाई निक जोनस और जो जोनस के साथ मिलकर अपना म्यूजिक बैंड चलाते हैं. उन्हें अक्सर अपने भाईयों के साथ लाइव कंस्टर्स में परफॉर्म करते देखा जाता है. पर्सनल लाइफ की बाद करें तो उन्होंने 15 साल पहले डेनिएल जोनस से शादी की थी. केविन और डेनिएलकी दो बेटियां. हैं. इनका नाम एलेना रोज और वेलेंटीना एंजेलिना है. केविन अक्सर अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की पहली बीवी ने लगाया था धोखा देने का आरोप, एक्टर को भरना पड़ा था करोड़ों का हर्जाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)