Shah Rukh Khan से दोस्ती करना Priyanka Chopra को पड़ा भारी! बॉलीवुड छोड़ जाना पड़ा था हॉलीवुड
Priyanka Chopra Shah Rukh Khan Friendship: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब से खुलासा किया है कि बॉलीवुड में उन्हें साइडलाइन किया गया था, तब से उनकी और शाहरुख खान की दोस्ती की भी खूब चर्चा हो रही है.
![Shah Rukh Khan से दोस्ती करना Priyanka Chopra को पड़ा भारी! बॉलीवुड छोड़ जाना पड़ा था हॉलीवुड Priyanka Chopra career fall out because of her friendship with Shah Rukh Khan Know Why Shah Rukh Khan से दोस्ती करना Priyanka Chopra को पड़ा भारी! बॉलीवुड छोड़ जाना पड़ा था हॉलीवुड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/100c833a21526088ea1d87bab01606ef1680067092516454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra Shah Rukh Khan Friendship: बॉलीवुड से हॉलीवुड में तहलका मचा रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जब से बताया है कि उन्होंने क्यों हिंदी सिनेमा को गुडबाय किया, तब से वह सुर्खियों में आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. अब चर्चा हो रही है कि प्रियंका को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से दोस्ती करना भारी पड़ा है.
कंगना रनौत का प्रियंका पर ट्वीट
प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड से किनारा किए जाने के खुलासा करने के बाद कंगना रनौत ने भी एक्ट्रेस की साइड ली और एक बार फिर बॉलीवुड माफिया पर अपना गुस्सा निकाला था. कंगना का कहना था, “मीडिया ने करण जौहर के साथ उनके पतन के बारे में खूब लिखा, क्योंकि उनकी (प्रियंका की) शाहरुख खान और मूवी माफिया क्रुएला के साथ अच्छी दोस्ती थी, जो बाहरी लोगों की तलाश में रहते थे. उन्होंने पीसी को पंचिंग बैग के रूप में माना और उसे इतना परेशान किया कि उन्हें भारत छोड़ना पड़ा.” कंगना ने करण को ईर्ष्यालु, मतलबी और जहरीला भी बताया.
Media wrote extensively about her fall out with Karan Johar because of her friendship with SRK and movie mafia Cruella who is always looking for vulnerable outsiders saw a perfect punching bag in PC and went all out in harassing her to a point where she had to leave India.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
शाहरुख-प्रियंका का रिलेशनशिप
कंगना के इस ट्वीट के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सच में शाहरुख खान की दोस्ती की वजह से प्रियंका को देश छोड़ना पड़ा था. खैर, अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि शाहरुख और प्रियंका के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. प्रियंका और शाहरुख ने फिल्म ‘डॉन’ में साथ काम किया था. उस वक्त खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शाहरुख ने हमेशा प्रियंका को अच्छा दोस्त माना और डेटिंग रूमर्स को खारिज किया, लेकिन उनके अफेयर की खबरें शांत नहीं हुईं.
क्यों शाहरुख की दोस्ती ने प्रियंका के करियर पर डाला प्रभाव
एक बार पार्टी में शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा को किस कर लिया था. इस बात से एसआरके की वाइफ गौरी खान इतना अपसेट हो गई थीं कि इसका असर प्रियंका के करियर पर पड़ने लगा. करण जौहर को भी शाहरुख और प्रियंका की नजदीकियां रास नहीं आईं, इसलिए उन्होंने भी प्रियंका को बॉयकॉट कर दिया था. गौरी ने भी शाहरुख को धमकी दे दी थी कि अब वह कभी भी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे. शाहरुख खान के साथ प्रियंका को दोस्ती इस कदर भारी पड़ी कि बॉलीवुड से उन्हें किनारा किया जाने लगा. फिर एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में एंट्री की.
यह भी पढ़ें- Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, शर्माते हुए दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)