Guess Who: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही हीरो के मुकाबले हीरोइन को कम फीस मिलती रही है. यह सिलसिला आज तक जारी है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को जितनी फीस एक फिल्म की मिलती है उतनी फीस बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को नसीब नहीं हो पाती है.


बॉलीवुड की ये टॉप भिनेत्रियां बॉलीवुड के एक्टर्स के मुकाबले आधी फीस भी नहीं लें पाती हैं. हालांकि इस मामले में एक मशहूर एक्ट्रेस बिल्कुल अलग है. फीस के मामले में वे बॉलीवुड सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं.


9 साल से इस एक्ट्रेस ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है. लेकिन उनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. लगभग 6 साल पहले यह एक्ट्रेस भारत छोड़ चुकी हैं. हालांकि वे नियमित अंतराल पर भारत आती रहती हैं. भारत छोड़ने के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. वहीं उनकी नेटवर्थ भी काफी तगड़ी है.


एक फिल्म की फीस 40 करोड़






जिस एक्ट्रेस की हम आपसे बात कर रहे हैं वो है 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा. लेकिन यह देसी गर्ल देश छोड़कर विदेश में बस चुकी हैं. पांच साल से प्रियंका की बॉलीवुड में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. बॉलीवुड में उन्हें आखिरी बार साल 2019 की फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था.


वे हॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट कर चुकी हैं. बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए वे 14 से 20 करोड़ रूपये फीस लेती हैं. वहीं फोर्ब्स की माने तो हॉलीवुड में उनके एक प्रोजेक्ट की फीस 40 करोड़ रुपये है. शो 'सिटाडेल' के लिए उन्हें इतनी ही फीस मिली थी. 


2002 में किया था एक्टिंग डेब्यू


साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने साल 2002 में दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. अपने बॉलीवुड करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी और अपने समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कहलाई. 


2016 में निक जोनस से की थी शादी 






प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में शाहिद कपूर, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स से अफेयर के चर्चे रहे हैं. हालांकि उन्होंने शादी की विदेशी कलाकार निक जोनस से. निक और प्रियंका की शादी साल 2018 में धूमधाम से हिंदू और क्रिश्चियन परंपरा से हुई थी. शादी के बाद प्रियंका अमेरिका में सेटल हो गई थी. अब निक और प्रियंका एक बेटी मालती के माता-पिता हैं.


620 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका ने चाहे 9 साल से कोई हिट फिल्म न दी हो लेकिन वे अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 620 करोड़ रूपये है. वे सबसे ज्यादा फीस लेने वाली इंडियन एक्ट्रेस में टॉप पर शुमार है. 


यह भी पढ़ें: 16 साल बाद अजय-तब्बू इस फिल्म में दिखे थे एक साथ, हुई थी नोटों की बरसात, तब से लेकर अब तक कुल 6 बार बन चुकी है जोड़ी