पति निक जोनस को चियर अप करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आया 'Jonas Brothers' म्यूजिक कॉन्सर्ट का वीडियो
Priyanka-Nick: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में जोनस ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान प्रियंका निक को चियर अप करती नजर आई हैं.
![पति निक जोनस को चियर अप करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आया 'Jonas Brothers' म्यूजिक कॉन्सर्ट का वीडियो Priyanka Chopra cheer up husband nick jonas in jonas brothers music concert at las vegas पति निक जोनस को चियर अप करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आया 'Jonas Brothers' म्यूजिक कॉन्सर्ट का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/64b12b91dfd353fa20ed730dbf72b4071668409991199453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra-Nick Jonas: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2018 में हॉलीवुड स्टार निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी की थी. शादी के 4 साल बाद आज भी ये कपल आए दिन सुर्खियों का विषय बनता रहता है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका जोनस ब्रदर्स म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पति निक जोनस को जमकर चियर अप करती नजर आ रही हैं.
निक के लिए भरी भीड़ में प्रियंका ने जमकर मचाया शोर
हाल ही में भारत से अमेरिका लौंटी प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के भाई केविन जोनस और जो जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. लास वेगास में आयोजित इस म्यूजिक समारोह में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) ने जमकर मस्ती की. जोनस ब्रदर्स के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्टेज पर मौजूद निक एक गाने के बारे में बात करते दिख रहे हैं.
दरअसल जोनस ये कह रहे हैं कि- मैं उस गाने के बारे में जिक्र कर रहा हूं, जिसे मेरी और प्रियंका की शादी में मेरे भाई ने गाया था. इस दौरान निक कॉन्सर्ट में मौजूद भरी भीड़ के बीच अपनी वाइफ प्रियंका की तरफ इशारा करते भी दिख रहे हैं. वहीं ब्लैक लैदर जैकट पहनीं हुईं प्रियंका चोपड़ा अपने हसबैंड को जोश के साथ चियर अप करती दिखाई दे रही हैं. पति के लिए इस तरह का प्यार और उत्साह देख कर सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की काफी तारीफ की जा रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी प्रियंका चोपड़ा
शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साल 2019 में आई बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) में नजर आई थीं. इसके बाद से प्रियंका ने कोई भी हिंदी फिल्म या वेब शो नहीं किया है. ऐसे में आने वाले समय में प्रियंका चोपड़ा एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ें- जल्द शादी रचाने जा रही हैं साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, बॉयफ्रेंड गौतम कार्तिक संग लेंगी फेरे!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)