The Sky Is Pink: लाल जोड़े में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, खास अंदाज में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए इन्वाइट किया
अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का प्रमोशन प्रियंका चोपड़ा बहुत ही अलग तरीके से कर रही हैं. आज प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
The Sky Is Pink: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीब तीन साल बाद प्रियंका किसी हिंदी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. फिल्म को लेकर देसी गर्ल काफी उत्साहित हैं और इसे जमकर प्रमोट कर रही हैं. आज सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका ने बहुत ही अलग अंदाज में दर्शकों को थियेटर तक आने की अपील की है.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो फरहान अख्तर के साथ नज़र आ रही हैं. ये दोनों सितारे फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नज़र आएंगे. आज प्रियंका ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें ये दोनों सितारे मंडप में खड़ें हैं. प्रियंका चोपड़ा इसमें लाल साड़ी में हैं और हाथों में चूड़ा पहने हुई हैं. इसमें फरहान अख्तर शेरवानी में हैं.
Mr and Mrs Chaudhary invite you to watch #TheSkyIsPink#2daysToGo@FarOutAkhtar @ZairaWasimmm #RohitSaraf #ShonaliBose @RonnieScrewvala @RSVPMovies #SiddharthRoyKapur @roykapurfilms @ipritamofficial @PurplePebblePic #SKGlobal pic.twitter.com/5WTg9gWs6J
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2019
ये तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''मिस्टर और मिसेज चौधरी आपको फिल्म देखने के लिए इन्वाइट कर रहे हैं.'' दो दिनों बाद ये फिल्म रिलीज होने वाली है और प्रियंका का ये पोस्ट देखकर फैंस भी फिल्म के लिए उत्साहित हैं.
The Sky Is Pink: फिल्म देखकर निक जोनास ने की पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, कहा- मुझे तुमपर गर्व है
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में फरहान और प्रियंका के अलावा फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम भी नजर आएंगी.
ये एक फैमिली ड्रामा है. इसका निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती ने फिल्म का संगीत दिया है. इसे रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है.