ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. मिस वर्ल्ड 2000 की विजेता प्रियंका ने बॉलीवुड में साल 2003 में फिल्म 'हीरोः द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से डेब्यू किया था. इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अब हॉलीवुड के कई टीवी सीरीज और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो उन्होंने मनोरंजन उद्योग में 20 साल पूरे होने की खुशी में बनाया. इस वीडियो में उन्होंने अपने दो दशक की जर्नी को दिखाया है. वीडियो की शुरुआत उनके फिल्म 'बर्फी' वाले किरदार से होती है. इसके बाद दो लाइनें लिखी आती हैं, जिसमें उनके आउटसाइडर होने और बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं होने की बात कही गई है. वीडियो में उनके मिस वर्ल्ड बनने से लेकर हर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को दिखाया गया है.
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा की जर्नी-
वीडियो में लड़कियों को शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे उनके कई सामाजिक कार्यों को भी दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,'मनोरंजन उद्योग में 20 साल पूरे. मैंने जओजी प्रोडक्शन और आप सभी लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे मेरे 20 सालों की खूबसूरत याद दिलाई. मैं आप सभी से कभी मिलना चाहूंगी. मैं इस पल को आप सभी के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं. जुड़े रहिए, धन्यवाद.'
प्रियंका चोपड़ा ने अंदाज, ऐतराज, मुझसे शादी करोगे, डॉन, दोस्ताना, बर्फी, कृष, कमीने, मेरी कॉम, सात खून माफ सहित 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही उन्होंने बेवॉच, क्वॉन्टिको और इस नॉट इद रोमांटिक जैसे कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम किया.
सुशांत सिंह को लेकर यूजर ने कपिल शर्मा से पूछा अभद्र भाषा में सवाल, तो कॉमेडियन ने भी दिया ऐसा जवाब