Priyanka Chopra On RRR: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर ऐसा बयान दिया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल हाल ही में प्रियंका ने ये खुलासा किया है कि अभी तक उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है.
प्रियंका ने अभी तक नहीं देखी RRR ?
प्रियंका ने हाल ही में वैनिटी फेयर के साथ एक लाई डिटेक्टर टेस्ट किया था. जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कई अहम खुलासे हुए है. जब एक्ट्रेस से उनके पति को लेकर सवाल किया गया कि क्या निक एक डिसेंट एक्टर हैं, तो प्रियंका ने इसका जबाव 'हाँ' दिया जो टेस्ट में 'झूठ' साबित हुआ. जिसपर प्रियंका ने कहा, "मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छे एक्टर हैं, मैं उनकी एक्टिगं के बारे में झूठ बोलती रहती हूं.." बता दें कि प्रियंका और निक ने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी.
वहीं जब इस टेस्ट में प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ देखी है..तो एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं.. मुझे अभी टाइम नहीं मिला. इसके बाद जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वो ‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण को 'भारत का ब्रैड पिट' कहे जाने से सहमत हैं और उन्होंने कहा, 'हां बिल्कुल सहमत हूं. राम के पास अपार करिश्मा है..”
RRR को तमिल फिल्म बोलने पर ट्रोल हुईं थी एक्ट्रेस
बता दें कुछ वक्त पहले प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में RRR को तमिल फिल्म बोल दिया था जबकि ये एक तेलुगू फिल्म है. जिसको लेकर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया. वहीं ट्रोलिंग के बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए प्रियंका ने कहा था कि, 'मेरी बात में लोग गलतियां ढूंढने लगते हैं..जब भी आप लाइफ में ऊपर जाते हैं तो लोग आपको गिरने की वजह तलाशने लगते है..लेकिन मेरे पास मेरी फैमिली, दोस्तों और फैंस का इतना प्यार और सपोर्ट है कि मैं अब इन चीजों पर ध्यान नहीं देती..'