प्रियंका चोपड़ा ने होने वाली जेठानी सोफी टर्नर को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवें सीजन के लिए दी शुभकामनाएं
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवें सीजन के प्रीमियर पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी होने वाली भाभी और अभिनेत्री सोफी टर्नर को शुभकामनाएं दी हैं.
![प्रियंका चोपड़ा ने होने वाली जेठानी सोफी टर्नर को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवें सीजन के लिए दी शुभकामनाएं Priyanka Chopra congratulate and wishes the best for sophie turner upcoming game of thrones season 8 प्रियंका चोपड़ा ने होने वाली जेठानी सोफी टर्नर को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवें सीजन के लिए दी शुभकामनाएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/16074815/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवें सीजन के प्रीमियर पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी होने वाली भाभी और अभिनेत्री सोफी टर्नर को शुभकामनाएं दी हैं. सोफी ने इस सीरीज में सैंसा स्टार्क का किरदार निभाया है. प्रियंका ने गायक जॉ जोनास की मंगेतर व अभिनेत्री सोफी की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह 'आइरन थ्रोन' पर बैठी हैं.
प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "गुड लक सोफी टर्नर, आप बॉस बेबी हो और बहुत प्यारी भी.जे सिस्टर्स 'गेम ऑफ थ्रोन्स' आज रात."
VIDEO: ईशान खट्टर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लिया एक्शन
View this post on InstagramGood luck @sophiet you are a boss babe. And are very loved.. #jsister #gameofthrones tonight
प्रियंका और सोफी एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त है. अक्सर ही निक-प्रियंका और जो सोफी साथ ही घूमते-मस्ती करते और हैंगआउट करते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि 'क्वांटिको' स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इंडियन वेडिंग पर आधारित एक फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी. 'वेराएटी डॉट कॉम' के अनुसार, कैलिंग, प्रियंका और डैन गूर को साथ लाने के बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.
लता मंगेशकर देंगी पुलवामा के शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मदद
कैलिंग इस फिल्म का स्क्रीनप्ले गूर के साथ मिलकर लिखेंगी और शायद फिल्म का निर्देशन भी करें. वह गूर के साथ मिलकर कैलिंग इंटरनेशनल और पर्पल पीबल पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण करेंगी. पर्पल पीबल प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस है.
समंदर किनारे एमी जैक्सन ने बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सामने आया खूबसूरत वीडियो
View this post on Instagram
माना जा रहा है कि यह फिल्म संभवत: भारत में होने वाली एक बड़ी शादी पर आधारित होगी. प्रियंका ने ट्वीट किया, "दो महिलाएं, जिन्हें अच्छी कहानी कहना पसंद है, उन्हें अपनी कहानी कहने के लिए हरी झंडी मिल गई है. मिंडी कैलिंग और गूर के साथ साझेदारी करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है! हम आपको दिखाएंगे कि मॉडर्न, ग्लोबल और एक भारतीय होना क्या होता है. सिनेमा में मिलेंगे."
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ये फोटो हो रही है खूब वायरल, 20 साल पुरानी है ये तस्वीर
कैलिंग ने पोस्ट किया, "मेरा सपना एक फिल्म बनाना है. इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती."
BUZZ: दिशा पाटनी को रिप्लेस कर विराट कोहली के साथ स्क्रिन शेयर करेंगी सारा अली खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)