Priyanka Chopra On Joyland: पाकिस्तानी डायरेक्टर और राइटर सैम सादिक (Saim Sadiq) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जॉयलैंड’ (Joyland) ने उस वक्त दुनियाभर में ख्याति प्राप्त की, जब इसने 75वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ (Cannes Film Festival 2022) का जूरी अवॉर्ड जीता. इस खिताब के बाद सैम को दुनियाभर से बधाई के संदेश आ रहे हैं, लेकिन हमारा ध्यान बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पोस्ट ने खींचा.


पाकिस्तानी डायरेक्टर सैम को उनकी फिल्म ‘जॉयलैंड’ के जूरी अवॉर्ड मिलने पर प्रियंका चोपड़ा ने खुशी जाहिर की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा ने ‘कान्स 2022’ से ‘जॉयलैंड’ की टीम की फोटो शेयर करते हुए उनके फिल्म की सराहना की. इस पर सैम ने अपनी इंस्टा पर प्रियंका को टैग करते हुए उन्हें ‘शुक्रिया’ कहा और एक बार फिर प्रियंका ने सैम को बधाई दी. जॉयलैंड ने फिल्म निर्माता कैथरीन कोर्सिनी की अध्यक्षता में जूरी द्वारा सम्मानित ‘प्रिक्स क्वीर पाम’ भी जीता है.






‘जॉयलैंड’ के बारे में बात करें तो, ये फिल्म पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक ऐसे परिवार की है, जहां पितृसत्ता की मजबूत पकड़ को दिखाता है. पाकिस्तान के लिए ‘कान्स’ में जूरी अवॉर्ड पाना एक बड़ी सफलता है और ये पहली बार है, जब वहां की किसी फिल्म ने जूरी का खिताब जीता हो. फिल्म में सरवत गिलानी, सानिया सईद, अलीना खान और रस्ती फारूक मुख्य भूमिका में हैं.


वहीं, प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह वर्तमान समय में अपनी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वह फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें


Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: 11वें दिन भी बरकरार रहा कार्तिक-कियारा का जादू, एक दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये


Moose Wala की मौत पर दुख जताने वाली Pakistani सिंगर को क्यों बताना पड़ा अपना धर्म? जानिए पूरा मामला