Priyanka Chopra Post For Cousin Meera Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) 12 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी कर सात जन्म के बंधन में बंध गई हैं. मीरा और रक्षित की शादी शाही अंदाज में जयपुर में हुई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने भी इस कपल की फोटो शेयर कर दोनों को शादी की बधाई दी है.
प्रियंका ने दी मीरा और रक्षित को शादी की बधाई
प्रियंका चोपड़ा ने आज यानि मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल की एक वेडिंग फोटो शेयर की है. इसे शेयर करते हुए देसी गर्ल ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा 'बहुत बहुत मुबारक और बहुत सारा प्यार..' एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल एक्ट्रेस कपल की शादी में शामिल नहीं हो पाई. इसलिए उन्होनें दोनों को सोशल मीडिया पर विश किया है.
जल्द मुंबई आएंगी प्रियंका, पोस्ट में किया खुलासा
वहीं इसके अलावा प्रियंका ने एक और फोटो भी अपनी स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी प्यारी बेटी मालती के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक सीक्रेट का भी खुलासा किया है. दरअसल एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि वो जल्द ही मुंबई आने वाली हैं. एक्ट्रेस की ये स्टोरी देखने के बाद उनके फैंस उन्हें मुंबई में देखने के लिए काफी एक्साइटिड हो गए हैं.
जयपुर में हुई मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल की शादी
मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब ये कपल जयपुर में 12 मार्च को शादी कर चुका है. दोनों की शादी में उनके फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे. जिसकी फोटोज इंटरनेट पर खासी वायरल हो रही हैं और फैंस उनपर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.
सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनी थीं मीरा चोपड़ा
मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी में सुर्ख लाल जोड़ा पहना था. एक्ट्रेस ने अपना लुक हैवी ज्वेलरी और लाल चूड़े के साथ कंपलीट किया था. वहीं रक्षित शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे. जिसके साथ उन्होंने व्हाइट पगड़ी पहनी थी. जिसमें वो काफी डेशिंग लग रहे थे. बता दें कि कपल की शादी के फंक्शन 11 और 12 मार्च को बड़ी ही धूमधाम के साथ जयपुर में पूरे किए गए थे.
बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा सिर्फ मीरा ही नहीं बल्कि अपनी कजिन और एक्ट्रेस परिणीति की शादी में भी शामिल नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें-