Priyanka Chopra Miss World Contest: प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट से खूब शोहरत पाई. उन्होंने 2000 में मिस वर्ल्ड पेजेंट भी जीता था. मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद वो बहुत खुश थीं. इसके बाद से उनकी जर्नी मुश्किलभरी जरुर रही लेकिन काफी इंस्पायरिंग रही है. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इसे लेकर बात की है. 


उन्होंने बताया कि प्रियंका के अंकल प्रियंका के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के खिलाफ थे. उन्होंने कहा था- हमारे घर की लड़कियां ये सब नहीं करती हैं.


प्रियंका के पापा- बड़े पापा थे ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिलाफ


एक इंटरव्यू में प्रियंका की मां ने बताया कि एक्ट्रेस के पिता अशोक चोपड़ा को इसके लिए मनाना कितना मुश्किल था. लेकिन उनसे भी ज्यादा मुश्किल था प्रियंका के अंकल को मनाना क्योंकि वो इसके खिलाफ थे. वो परिवार के मुखिया की तरह थे. जैसे ही प्रियंका इसके लिए सिलेक्ट हो गई थीं तो वो लोग उनके घर बताने के लिए गए थे कि प्रियंका को बॉम्बे में ट्रेनिंग के लिए जाना होगा. लेकिन वो इसके सपोर्ट में बिल्कुल भी नहीं थे.






प्रियंका के बड़े पापा ने कह डाली थी ये बात


उन्होंने कहा- 'हमारे घर की लड़कियां ये सब नहीं करतीं.' उनसे कई सारी बातें सुनने के बाद प्रियंका रोने लगी थीं. प्रियंका को लगा था कि बड़े पापा मान जाएंगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. इसके बाद मैंने उनकी पत्नी से बात की और कहा कि ये मौका है और ये घर से दूर नहीं जा रही है. अगर ये हुआ तो ठीक नहीं तो वापस आकर स्कूल जाएगी. लड़की पर कोई प्रेशर नहीं है. 


आगे उन्होंने बताया कि प्रियंका उस वक्त 12th में पढ़ रही थी और उसके बोर्ड एग्जाम थे. प्रियंका के पापा को इसके लिए मनाना बहुत मुश्किल था. सिद्धार्थ और प्रियंका लगातार इसके लिए उनसे रिक्वेस्ट करते रहे. लेकिन प्रियंका की मां ने हार नहीं मानी और मौके को जाने नहीं दिया. इसके लिए उन्होंने अपनी प्रैक्टिस छोड़ी और प्रियंका को सपोर्ट किया.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Prediction: 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में कमाए 55 करोड़, जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन