Priyanka Chopra Body Shame: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज सिटाडेल को चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें वह एक्शन और स्टंट करती नजर आएंगी. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्हें एक शख्स ने हाल ही में बॉडी शेम किया, जिसके बाद वह पति निक जोनस के सामने खूब रोई थीं.
प्रियंका चोपड़ा हुई बॉडी शेमिंग का शिकार
प्रियंका चोपड़ा ने साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में अमेजन स्टूडियो के हेड जेनिफर सल्के के साथ बातचीत में ये खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत सारी ऐसी बातें कही गई हैं, जिन्हें सुनना बहुत मुश्किल है. मैं बहुत खराब महसूस कर रही हूं क्योंकि कल किसी ने मुझसे कहा था कि मैं सैंपल साइज की नहीं हूं. इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई. मैंने ये बात अपने घर पर बताई और फिर मैं अपने पति और टीम के सामने रोने लगी.'
मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस बात से बहुत आहत हुई हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बुरा लगा कि मैं सैंपल साइज की नहीं हूं. प्रियंका ने ऑडियंस की तरफ देखते हुए कहा कि ये एक समस्या है और हम में से ज्यादातर लोग सैंपल साइज के नहीं हैं'.
'सिटाडेल' को लेकर चर्चा में हैं प्रियंका चोपड़ा
बताते चलें कि रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल में रिचर्ड मैडन के साथ प्रिंयका चोपड़ा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें प्रियंका चोपड़ा एक्शन मोड में दिखीं. ये एक स्पाई सीरीज है, जो बहुत जल्द रिलीज होगी. वहीं, प्रियंका चोपड़ा 'लव अगेन' का भी हिस्सा हैं, जो इंग्लिश लैंग्वेज में बन रही है.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा 'जी ले जरा' फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इस मूवी का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-'अंकुर' से लेकर 'जुबैदा' तक...OTT पर ये रही Shyam Benegal की बेस्ट आर्टिस्टिक मूवीज